back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारसभी ग्राम पंचायतों में लगाई जाएगी चारा फसल हाइब्रिड नेपियर घास,...

सभी ग्राम पंचायतों में लगाई जाएगी चारा फसल हाइब्रिड नेपियर घास, पशुपालकों को मिलेगा लाभ

चारा फसल हाइब्रिड नेपियर घास प्रदर्शनी

देश में दुग्ध उत्पादन एवं पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है। इसमें पशुओं को अच्छा आहार मिल सके इसके लिए सरकार बहुवर्षीय चारा फसल हाइब्रिड नेपियर घास के उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में हाइब्रिड नेपियर घास लगाने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने योजना को मंजूरी दे दी है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ‘राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन’ (आरएसपीडीएम) के अंतर्गत प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में हाइब्रिड नेपियर घास (बहुवर्षीय चारा फसल) की प्रदर्शनी लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

11283 ग्राम पंचायतों में लगाई जाएगी प्रदर्शनी

सरकार ने योजना के तहत राज्य की सभी 11,283 ग्राम पंचायतों में नेपियर घास की प्रदर्शनी लगाने का फैसला लिया है। राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन के अंतर्गत हाइब्रिड नेपियर घास की प्रदर्शनी प्रत्येक ग्राम पंचायत में 0.2 हेक्टेयर भूमि में प्रगतिशील किसानों, विभाग के फार्म, कृषि प्रशिक्षण केन्द्र (एटीसी) एवं प्रमुख गौशालाओं में लगाएगी। इसके लिए सरकार ‘कृषक कल्याण कोष’ से 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

यह भी पढ़ें:  गर्मियों में किसान इस तरह करें मिर्च की खेती, मिलेगा भरपूर उत्पादन

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। किसानों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं तथा कृषि क्षेत्र में कई नवाचार हुए हैं। श्री गहलोत द्वारा 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई है।

क्या है नेपियर घास के फायदे

हाइब्रिड नेपियर घास एक बहुवर्षीय चारा फसल है। इसे हर प्रकार की जलवायु एवं मिट्टी में उगाया जा सकता है। किसानों और पशु पालकों के लिए यह एक बेहतर पशु चारा विकल्प है। इसे एक बार बोने पर 4-5 वर्ष तक सफलतापूर्वक हरा चारा उत्पादन किया जा सकता है। यह तीव्र वृद्धि, शीघ्र पुर्नवृद्धि, अत्यधिक कल्ले, अत्यधिक पत्तियों आदि गुणों के साथ-साथ 2000 से 2500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्रति वर्ष तक हरा चारा उत्पादन देने में सक्षम है। यह 40 दिन में 4-5 फुट उँची हो जाती है तथा इस अवस्था पर इसका पूरा तना व पत्तियां हरे रहते हैं जिसके कारण यह रसीली तथा सुपाच्य होती है और पशु इसे बड़े चाव से खाते हैं।

यह भी पढ़ें:  फसलों के अधिक उत्पादन के लिए किसान इन कृषि यंत्रों से करें फसलों की बुआई
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News