सिंचाई के लिए सोलर एवं बिजली कनेक्शन
रबी सीजन में सिंचाई के लिए अपने खेतों में बिजली कनेक्शन लेने के लिए किसानों की मांग बढ़ जाती है | रबी सीजन में किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए अस्थाई कनेक्शन, मीटर कनेक्शन या सोलर पम्प लेना चाहते हैं | बिजली की कीमतों से बढ़ती फसल लागत को कम करने के लिए आज के समय में सोलर पम्पों की मांग बढ़ी है | ऐसे में हरियाणा सरकार ने रबी सीजन को देखते हुए जल्द ही किसानों को बिजली कनेक्शन एवं सोलर पम्प इनस्टॉल करने के निर्देश दे दिए हैं |
हरियाणा बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा व जेल मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए अधिक से अधिक बिजली कनैक्शन जल्द दिए जाएं और खेतों में सोलर पंप इंस्टाल करवाए जाएं, ताकि उन्हें फसल उत्पादन करने में कोई समस्या न आए।
75 प्रतिशत सब्सिडी पर दिए जाएंगे 20 हजार सोलर पम्प
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि दो एकड़ से पांच एकड़ तक की खेती के लिए किसान 5 हार्स पावर व 10 हार्स पावर के सोलर पंप को काफी पसंद कर रहे हैं। किसानों की सुविधा के लिए 20 हजार सोलर पंप मंजूर किए गए थे, जिनमें से 6 हजार सोलर पंप लगाए जा चुके हैं तथा 14 हजार सोलर पंप जल्द ही इंस्टाल कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सोलर पंप पर भारत सरकार की ओर से 35 प्रतिशत तथा हरियाणा सरकार की ओर से 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है, जोकि कुल मिलाकर 75 प्रतिशत सब्सिडी बनती है और किसान को केवल कुल लागत का 25 प्रतिशत खर्च ही वहन करना पड़ता है।
दिए जाएंगे 15 हजार नए बिजली ट्यूबवैल कनैक्शन
हरियाणा बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बिजली निगम की ओर से 15 हजार बिजली के नए ट्यूबवैल कनैक्शन को मंजूरी दी गई है, जो जल्द ही किसानों को दिए जाएंगे और जून 2022 तक प्राप्त सभी आवेदनकर्ता किसानों को कनैक्शन दे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में भी बिजली के नए उपकरण खरीदने की मंजूरी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की ओर से दी गई है।
Solar.pump.ke.leye.karwana.hoga
जी सर जब बिहार में ऑनलाइन आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी आप https://breda.bih.nic.in/BRD/Default.aspx दी गई लिंक पर देखें |
Haryana m kb bharye jaye gye form
सर यह हरियाणा के लिए ही है | सोलर पम्प के लिए आवेदन हो चुके हैं | बिजली कनेक्शन के लिए अपने यहाँ के बिजली विभाग में सम्पर्क करें |
Hhm nea ajtok kush vi onudan sorkar ki torf sea nehi paya.
सर आप अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क कर वहां से आवेदन करें |
Solar pump light lagwana hai
https://cmsolarpump.mp.gov.in/ दी गई लिंक पर आवेदन करें |
Solar.pump.ke.leye.kiya.karna.hoga
http://upagriculture.com/ पर पंजीकरण करें | जब आवेदन होंगे तब इस पोर्टल से आप आवेदन कर सकते हैं |
Solar.pump.ke.leye.kiya karna.hoga
http://upagriculture.com/ पर पंजीकरण करें | जब आवेदन हो तब आप दिए गए पोर्टल पर आवेदन क्र सकते हैं |