Home किसान समाचार नए कृषि पंप कनेक्शन के लिए किसानों को अब करना होगा ऑनलाइन...

नए कृषि पंप कनेक्शन के लिए किसानों को अब करना होगा ऑनलाइन आवेदन

krishi pump connection online

कृषि पंप कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन

खेती में सिंचाई का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है यदि किसानो के पास सिंचाई की सुविधा न हो तो किसान एक फसल भी अच्छे से नहीं ले सकते हैं | खरीफ फसलों की तैयारी का समय हो गया है | पिछले वर्ष मानसून देरी से आने के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ था | अभी तक किसानों को बिजली कनेक्शन या कृषि पम्प कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में ऑफ लाइन आवेदन करना पड़ता है | जिससे किसानों को समय पर किसान कृषि पम्प नहीं मिल पाता है और काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है | मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में निम्न दाब, उच्च दाब एवं कृषि पंप कनेक्शन के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

जून माह से किसान कर सकेगें ऑनलाइन आवेदन

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र  भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में एक जून से निम्न दाब, उच्च दाब एवं कृषि पंप कनेक्शन के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | कंपनी ने कहा है कि एक जून से इन कनेक्शनों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वितरण केंद्र/ ज़ोन कार्यालय में यदि ग्रामीण क्षेत्र से कोई व्यक्ति नवीन बिजली  कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन लेकर आता है तो संबंधित वितरण केंद्र/ज़ोन प्रभारी सम्बंधित  व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

कृषि पंप कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन

किसान नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑफ लाइन की जगह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | किसानों को UPAY App डाउनलोड करना होगा यहाँ से भी किसान नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं |इसके अलावा कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in के माध्यम से भी किया जा सकता है | इसके अलावा यदि कोई नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन लेकर आता है तो संबंधित वितरण केंद्र/ज़ोन प्रभारी सम्बंधित व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

40 COMMENTS

  1. मेरा पम्प हाउस विददुतपोल से 60मिटर दूर है लाइन मैन कह रहा है की 45 मिटर से अधिक दूरी होने पर कनेक्सन नही दिया जायेगा। क्या करना होगा मुझे।

  2. सर खेती के लिए न्यू कनेक्शन फॉर्म भरा था 2014 में मगर अभी तक मेरे खेत का बिजली कनेक्शन अभी तक नहीं हुआ न्यू कनेक्शन कब तक होगा रेक्वस्ट रिप्लाई फास्ट

  3. मैंने ऑनलाइन किया 6 मंथ पहले उसी मंथ में बिल आया मेरा 3690 जबकि अभी तक मैंने लाइट नहीं लिया इसका कैसे समाधान होगा मुझे कंजूमर बनना है मोटर चलाने के लिए ओके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version