कृषि पंप कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन
खेती में सिंचाई का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है यदि किसानो के पास सिंचाई की सुविधा न हो तो किसान एक फसल भी अच्छे से नहीं ले सकते हैं | खरीफ फसलों की तैयारी का समय हो गया है | पिछले वर्ष मानसून देरी से आने के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ था | अभी तक किसानों को बिजली कनेक्शन या कृषि पम्प कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में ऑफ लाइन आवेदन करना पड़ता है | जिससे किसानों को समय पर किसान कृषि पम्प नहीं मिल पाता है और काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है | मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में निम्न दाब, उच्च दाब एवं कृषि पंप कनेक्शन के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
जून माह से किसान कर सकेगें ऑनलाइन आवेदन
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में एक जून से निम्न दाब, उच्च दाब एवं कृषि पंप कनेक्शन के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | कंपनी ने कहा है कि एक जून से इन कनेक्शनों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वितरण केंद्र/ ज़ोन कार्यालय में यदि ग्रामीण क्षेत्र से कोई व्यक्ति नवीन बिजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन लेकर आता है तो संबंधित वितरण केंद्र/ज़ोन प्रभारी सम्बंधित व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
कृषि पंप कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन
किसान नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑफ लाइन की जगह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | किसानों को UPAY App डाउनलोड करना होगा यहाँ से भी किसान नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं |इसके अलावा कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in के माध्यम से भी किया जा सकता है | इसके अलावा यदि कोई नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन लेकर आता है तो संबंधित वितरण केंद्र/ज़ोन प्रभारी सम्बंधित व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
Main Chhattisgarh se hun mujhe kukut palan ke bare mein jankari chahie
सर अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या ब्लॉक या ज़िले के कृषि विभाग से सम्पर्क करें।
स्थाई कनेक्शन चालू है mp में
जी सर बिजली विभाग से आवेदन करें।
सर , मुझे खेती कार्य के लिए विद्युत अस्थाई कनेक्शन लेना है कृपा मार्गदर्शन दे।
सर अपने यहाँ के बिजली विभाग में आवेदन करें या टोल फ्री नम्बर 1912 पर कॉल करें |
मोटर का मीटर अप्लाई
किस राज्य से हैं सर ? अपने यहाँ के बिजली विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें |
Up ke liye apply ho rha hai ya nhi
http://upagriculture.com/ पर पंजीकरण करें | सर यदि कनेक्शन चाहिए तो बिलजी विभाग से आवेदन करना होगा यदि पम्प लेना है तो http://upagriculture.com/ पर पंजीकरण करके आवेदन करना होगा |
स्थाई कनेक्शन चालू है (m.p) मैं।
जी सवाल स्पष्ट करें |बिजली सम्बंधित सहायता के लिए 1912 पर कॉल करें |