28.6 C
Bhopal
बुधवार, अप्रैल 23, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशकिसान अब 22 जून तक MSP पर बेच सकेंगे गेहूं

किसान अब 22 जून तक MSP पर बेच सकेंगे गेहूं

MSP पर गेहूं खरीद

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रबी फसलों की खरीदी का अंतिम दौर चल रहा है | इसके बाबजूद भी अभी कई किसान ऐसे हैं जो अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेच नहीं पाए हैं |  ऐसे में किसानों के द्वारा मांग की जा रही थी कि गेहूं खरीदी की अंतिम तिथि को आगे बढाया जाए | जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने गेहूं खरीदी की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है | राज्य में इस वर्ष गेहूं की सरकारी खरीदी उच्चतम स्तर पर है इसके बाद भी सरकारी खरीद को आगे बढ़ा दिया गया है |

22 जून तक की जाएगी गेहूं की खरीदी

उत्तर प्रदेश में गेहूं कि खरीदी 15 जून तक किया जाना था जिसे राज्य सरकार ने 22 जून तक आगे बढ़ा दिया है | सभी ऐसे किसान जो पहले ही गेहूं समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं परन्तु अभी तक गेहूं नहीं बेच पाए हैं वह किसान 22 जून तक MSP पर गेहूं की उपज बेच सकते हैं |

यह भी पढ़ें:  किसान अभी करें यह काम, 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा मूंग और उड़द का उत्पादन

उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त ने बताया कि इस बार 16,10,637 किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था , जबकि पिछले वर्ष 7,94,484 किसानों ने पंजीयन कराया था | राज्य में 12,30,024 किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा है | यानि इस बार 5,66,214 अधिक किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त हुआ है |

राज्य में इस वर्ष 54.25 लाख मीट्रिक टन की गई गेहूं खरीदी

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों से वर्ष 2020–21 के रबी सीजन में 54.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है | इससे पहले 2018–19 में 52.92 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई थी | वर्ष 2019–20 में 37.04 लाख मीट्रिक टन और 2020–21 में 35.76 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई थी | पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 18.49 लाख मीट्रिक टन गेहूं अधिक खरीदा गया है |

यह भी पढ़ें:  अब डीडी किसान चैनल पर AI एंकर देगा खेती-किसानी की जानकारी, पचास भाषाओं में करेंगे बात
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News