28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जुलाई 18, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशकिसान अब घर और खेतों से बेच सकेंगे समर्थन मूल्य पर...

किसान अब घर और खेतों से बेच सकेंगे समर्थन मूल्य पर अपनी उपज

कई राज्यों में अब न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP पर गेहूँ खरीद का काम शुरू हो चुका है। ऐसे में अधिक से अधिक किसानों को सरकार की इस योजना का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में किसानों के घर एवं खेतों से भी गेहूं की खरीद की जाएगी। इसके लिए कई जिलों में मोबाइल खरीद केंद्र बनाए गए हैं। यूपी के झांसी जिले में मोबाइल टीम के ज़रिए किसानों के घर या खेत से अधिकारी गेहूं का उठान करायेंगे। वहीं से किसानों के खाते में राशि का भुगतान भी किया जाएगा।

दरअसल यूपी के झांसी जनपद में बीते दो सालों से गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। इस लक्ष्य को इस साल पूरा करने के लिए लिए क्रय केंद्र तो खोले ही गए हैं। अब मोबाइल एप के माध्यम से भी किसानों से उनके घर या खेतों से गेहूँ खरीदने का नया प्रयोग पहली बार शुरू की गया है। शुक्रवार से यह सुविधा शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें:  खेती-किसानी में किया जाएगा AI का उपयोग, 14 गांव के किसानों को मिलेगा लाभ

किसानों को मोबाइल से करना होगा पंजीयन

घर या खेतों से उपज बेचने के लिए किसानों को मोबाइल के माध्यम से पंजीयन करना होगा। सरकार द्वारा यह व्यवस्था समय की बर्बादी न हो, इसलिए किसानों की सुविधा के अनुसार उनका गेहूँ, मोबाइल वैन के ज़रिए खरीदा जाएगा। इससे किसानों को इधर-उधर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। गेहूं खरीद के लिए झाँसी के हर ब्लॉक में आवश्यकतानुसार ठेकेदार को निर्धारित किया है। उनके पास फ़ोन आते ही तत्काल वह अपने वैन को लेकर किसान के घर पहुंचेंगे। 48 घंटे के अंदर गेहूं के मूल्य को उनके खाते में भेजा जाएगा। घर से उठान का कोई अतिरिक्त चार्ज किसान से नहीं लिया जाएगा। उनसे निर्धारित MSP 2425 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से ख़रीद होगी।

जनपद में स्थापित किए गए हैं 68 गेहूं खरीद केंद्र

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार झाँसी जनपद में 68 गेहूं खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। करीब 1660 किसानों ने पंजीयन करा लिया है। सभी किसानों का सत्यापन किया जा चुका है। बमौर, गुरसराय में खरीद होने के बाद गुरुवार को चिरगवां में बने क्रय केंद्र पर पहली पर गेहूँ ख़रीद की गई। 10 किसानों ने तीन मंडियों में अपना गेहूं बेचा। गेहूं की खरीद करीब एक हजार क्विंटल पहुंच गई है। सरकार ने गेहूं खरीदने के बाद भुगतान के लिए 48 घंटे का समय दिया है, अब तक जिन किसानों ने गेहूं बेचा है, उनका भुगतान 25 घंटे में हो गया है।

यह भी पढ़ें:  कृषि यंत्र अनुदान के लिए किसान अब 8 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, 9 को निकलेगी लॉटरी
Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News