समर्थन मूल्य पर मूंग की सरकारी खरीद
इस वर्ष खरीफ फसल में मौसम का साथ नहीं देने के कारण दलहन की उत्पादन कम हुआ है | जिसके कारण बाजार में दलहन की मांग लगातार बढ़ रही है | इसी को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार किसानों से दलहन खरीदी के लिए पंजीयन की आखरी डेट तथा खरीदी क्षमता को बढ़ा रही है | राजस्थान में पहले भी दलहन के लिए 10 प्रतिशत अधिक खरीदी क्षमता बढ़ाने के लिए पंजीयन की डेट को बढाई गई थी | राजस्थान में अभी किसानों से मूंग उड़द एवं मूंगफली समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है |
मूंग बेचने के लिए किन जिलों के किसान पंजीयन करें ?
राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव , सहकारिता श्री नरेश पाल गंगवार ने बताया कि बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, नागौर, सीकर, झुंझुनू एवं जैसलमेर जिलों मकरी केंद्र क्षमता के अनुसार कुछ केन्द्रों पर पंजीयन पूरा हो चूका है | उक्त जिलों में अधिक मुंग उत्पादन की स्थिति में 63 केन्द्रों पर पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत और बढ़ा दी गई है | उन्होंने बताया कि बुधवार 4 दिसम्बर से इन जिलों में पंजीयन फिर से प्रारम्भ हो जाएंगे | इस वर्ष मूंग का समर्थन मूल्य 7050 रुपये है |
अभी तक मूंग बेचने के लिए कुल पंजीकृत किसान ?
श्री गंगवार ने बताया कि 2 लाख 44 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर मुंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली के लिए पंजीयन करा लिया है | उन्होंने बताया कि 327 खरीदी केंद्र स्थापित किये गए हैं | मुंग के लिए 1 लाख 25 हजार 671 किसनों ने पंजीयन कराया है | उन्होंने बताया कि इस निर्णय से मुंग के 63 केन्द्रों पर 6 हजार 732 किसानों को फायदा मिलेगा |
अभी तक सरकारी खरीद ?
राज्य में मूंग एवं मूंगफली की 227 केन्द्रों पर 2 दिसम्बर तक 43 हजार 269 किसानों से 81 हजार मीट्रिक टन की मुंग एवं मूंगफली की खरीदी हो चुकी है | जिसकी राशि 522.30 करोड़ रूपये है | 28 हजार 546 को 341.10 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चूका है |
सरकार ने किसानों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर किया जारी
किसानों की समस्या के समाधान हेतु राजफेड स्तर पर टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1800-180-6001 पर प्रात: सुबह 9 से शाम 7 बजे तक किसान अपनी समस्याओं को हेल्पलाईन नंबर दर्ज करा सकते हैं अथवा अपनी शिकायत/ समस्या को लिखित में राजफैड मुख्यालय में स्थापित काल सेंटर पर [email protected] पर मेल भेज सकते हैं |