होमकिसान समाचारकिसान अब 15 अप्रैल तक चुका सकेंगे खरीफ सीजन का फसली ऋण

किसान अब 15 अप्रैल तक चुका सकेंगे खरीफ सीजन का फसली ऋण

खरीफ फसली ऋण अंतिम तारीख

किसानों को खेती में निवेश के लिए आवश्यक पूँजी उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिस पर सरकार द्वारा किसानों के द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज में छूट दी जाती है। मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को सहकारी बैंक के माध्यम से बिना किसी ब्याज के फसली ऋण उपलब्ध कराती है जो खरीफ एवं रबी सीजन के लिए अलग-अलग होता है। किसान यदि यह ऋण समय पर चूका देते हैं तो उन्हें लिए गए लोन पर किसी तरह का ब्याज नहीं देना होता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के लिए खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल की जा रही है।

जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को दिया गया है ऋण

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को खरीफ फसल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था। लोन चुकाने की अवधि 31 मार्च तक थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कई किसान भाई-बहन इस राशि को जमा नहीं करा पाए हैं। अवधि समाप्त होने के बाद वे डिफाल्टर हो जाएंगे और डिफाल्टर होने के बाद उन्हें अधिक ब्याज देना होगा। इसके दृष्टिगत खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल की जा रही है, इससे किसानों को ऋण चुकाने में सुविधा होगी और वे डिफाल्टर नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें   बकरी पालन के लिए यहाँ दिया जाएगा प्रशिक्षण, बकरी पालन शुरू करने के लिए मिलेगी सभी जानकारी

ब्याज का भुगतान करेगी सरकार 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बढ़ाई गई अवधि के लोन के ब्याज का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा, जिसकी राशि लगभग 60 करोड़ रूपये होगी। यह राशि किसानों की ओर से राज्य सरकार द्वारा भरी जाएगी। इससे किसान अपने ऋण की राशि सुविधाजनक तरीके से भर सकेंगे और वे डिफाल्टर भी नहीं हो पाएंगे।

समय पर ऋण चुकाएँ किसान

राज्य के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानों से आहवान किया है कि किसान भाई हर हाल में अपना ऋण 15 अप्रैल तक जमा कराना सुनिश्चित कर लें। इससे किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज की दर से पुन: ऋण उपलब्ध कराया जाना आसान होगा। समय पर ऋण नहीं भरने से यह सुविधा समाप्त हो जायेगी, जिससे किसानों को 9 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना होगा।

यह भी पढ़ें   अंतिम दिन: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान 31 जुलाई तक करायें पंजीयन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Trending Now

किसान समाधान से यहाँ भी जुड़े

217,837फैंसलाइक करें
500फॉलोवरफॉलो करें
24फॉलोवरफॉलो करें
880फॉलोवरफॉलो करें
53,900सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
डाउनलोड एप