back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, जनवरी 26, 2025
होमकिसान समाचारकिसान अब 25 अगस्त तक करा सकेंगे फसलों का बीमा

किसान अब 25 अगस्त तक करा सकेंगे फसलों का बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2024 के तहत फसल बीमा का लाभ लेने के लिए शासन द्वारा अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसलों पर ऋणी, अऋणी एवं डिफाल्टर कृषकों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त से बढ़ाकर 25 अगस्त 2024 निर्धारित की गई हैं। ऐसे में जो किसान अभी तक अपनी फसलों का बीमा नहीं करा पाए हैं वे किसान 25 अगस्त तक अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं।

किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए अपना आवेदन भरकर आधार कार्ड, बही की छायाप्रति, बचत बैंक खाता की छायाप्रति एवं खरीफ के लिए निर्धारित बीमित राशि का 2 प्रतिशत, हेक्टर प्रीमियम के साथ आवेदन संबंधित राष्ट्रीयकृत बैंक, जिला सहकारी बैंक या निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर में जमा कराकर फसल बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

किसान इस तरह करायें फसलों का बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों का फसल बीमा संबधित बैंक शाखा द्वारा अनिवार्य रूप से करा दिया जाता है। वहीं अऋणी किसान यानि की जिन किसानों ने बैंक ऋण नहीं लिया है वे किसान फसल बीमा के लिए बैंक, एमपी ऑनलाइन, जन सेवा केन्द्र, सीएससी एवं प्राथमिक कृषि सहकारी ऋण समितियां के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  किसान फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए करें बीजोपचार

अऋणी किसानों को बीमा कराने के लिये आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड (नवीनतम), मोबाइल नम्बर, बैंक पासबुक जिसमें किसान का नाम, खाता संख्या, आईएफएससी कोड स्पष्ट हो, खसरा बी-1 (नवीनतम), खसरा बोई गई फसल का प्रमाणित बुआई प्रमाण पत्र, किरायेदार किसान के लिए किरायानामा का शपथ पत्र के साथ निकटतम सीएससी केन्द्र, बैंक अथवा प्राथमिक सहकारी ऋण समिति से करा सकते है।

कृषि विभाग द्वारा सभी किसानों से अपील की गई है कि अतिवृष्टि, बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में 72 घंटे के अंदर कॉल करें एवं नुकसानी तिथि एवं वास्तविक आपदा की स्थिति भी दर्ज करें। नुकसानी तिथि फसल की बोनी की तिथि से दर्ज करने पर दावा राशि मान्य नही की जाएगी। कॉल करते वक्त विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखा जायें। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करें।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News