नई उन्नत किस्मों के गन्ना बीज
फसलों की अच्छी पैदावार में बीजों का योगदान महत्वपूर्ण है, ऐसे में सरकार किसानों को नई किस्मों के प्रमाणित बीज उपलब्ध कराती है ताकि किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों को गन्ने की नई किस्म के बीज उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है। जिसके तहत राज्य के किसान गन्ने की नई किस्मों की बुकिंग अब ऑनलाइन कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने प्रदेश के गन्ना किसानों हेतु नवीन गन्ना किस्मों की सीड किट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था का उद्घाटन कर गन्ना किसानों को तोहफ़ा दिया है। राज्य के किसान अब गन्ना पर्ची की तरह ही सीड किट बुकिंग भी स्मार्ट गन्ना किसान (एस.जी.के.) के माध्यम से कर सकेंगे।
एक क्लिक पर होगी गन्ने की नई किस्मों के बीज की बुकिंग
अभी तक गन्ना किसानों को नवीन गन्ना किस्मों के बीज लेने के लिए उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले “मिठास मेले” में लम्बी लाइन लगाना पड़ता था। जिससे उन्हें काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, साथ ही कई बार अधिक किसानों के वहाँ पहुँचने से सभी किसानों को बीज नहीं मिल पाते थे। सीड बुकिंग व्यवस्था ऑनलाइन किए जाने से किसान अब एक क्लिक कर नई गन्ना किस्मों का बीज ऑनलाइन बुक कर अपने निकटवर्ती गन्ना शोध केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं। बीज की बुकिंग के साथ-साथ भुगतान भी किसान ऑनलाइन कर सकते हैं।
किसान इस तरह ले सकते हैं ऑनलाइन गन्ना बीज
ऑनलाइन बीज बुकिंग हेतु गन्ना किसानों को विभाग की वेबसाइट www.enquiry.canup.in पर जाकर अपने नाम अथवा किसान कोड के माध्यम से लॉग इन करते हुए मिनी गन्ना सीड किट हेतु आवेदन फार्म भरने हेतु अपने आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर आदि जानकारी भरना होगा। जिसके बाद किसान गन्ना शोध केंद्र, गन्ना किस्म, बड की संख्या आदि का चयन करते हुए बड के मूल्य के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान कर शोध केंद्रों से बीज की बुकिंग कर सकते हैं। किसानों को “प्रथम आवक – प्रथम पावक” के आधार पर नई गन्ना किस्मों के बीज दिए जाएँगे।
किस भाव पर मिलेंगे नई गन्ना किस्मों के बीज
अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास विभाग ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद एवं इसके 09 केंद्रों से 16 लाख बड सीड किट के रूप में वितरित किए जाएँगे। जो इस प्रकार है:-
संस्थान/ केंद्र का नाम | गन्ने की उपलब्ध किस्म/ एक बड का मूल्य |
शाहजहाँपुर |
|
सेवरही |
|
मुज्जफरनगर |
|
गोला |
|
सुल्तानपुर |
|
लक्ष्मीपुर |
|
काट्या– सादात |
|
सिरसा |
|
बलरामपुर |
|
Sugarcane variety – 17231 chahiye
हमे नया बीज चाहिए गन्ने का जैसे 17231,15466,12207
जी सर आप ऑनलाइन बुक करें।
गन्ना का बीज करना वाला साईड से आनलाइन बीज बुक हो ंनहींपा रहा है
सर जब बुकिंग शुरू होगी तब जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आप केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।