28.6 C
Bhopal
बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमकिसान समाचारकिसान अब ऑनलाइन ले सकेंगे उन्नत किस्मों के बीज, केंद्रीय कृषि...

किसान अब ऑनलाइन ले सकेंगे उन्नत किस्मों के बीज, केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए बीज प्रबंधन 2.0 प्रणाली और ऑनलाइन बीज बुकिंग प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। इस प्रणाली के माध्यम से किसान अब अपनी बीज आवश्यकताओं की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे।

देश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है, किसान अब ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से गुणवत्ता युक्त बीज की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे। 27 अक्टूबर 2025 के दिन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूसा परिसर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) के नव स्थापित अत्याधुनिक सब्जी एवं पुष्प बीज प्रसंस्करण संयंत्र और पैकिंग इकाई का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बरेली, धारवाड़, हसन, सूरतगढ़ और रायचूर स्थित एनएससी के पांच बीज प्रसंस्करण संयंत्रों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया।

पूसा, नई दिल्ली स्थित बीज भवन में स्थापित सब्जी बीज प्रसंस्करण संयंत्र की क्षमता 1 टन प्रति घंटा है, जबकि एनएससी के अन्य पांचों संयंत्रों की क्षमता 4 टन प्रति घंटा रखी गई है। ये संयंत्र अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और बीज उत्पादन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।

किसान ऑनलाइन कर सकेंगे बीज की बुकिंग

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों के लिए ‘बीज प्रबंधन 2.0’ प्रणाली और ऑनलाइन बीज बुकिंग प्लेटफॉर्म का भी शुभारंभ किया। इस प्रणाली के माध्यम से किसान अब अपनी बीज आवश्यकताओं की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता और उपलब्धता दोनों में सुधार होगा। छोटे किसानों तक अच्छी क्वॉलिटी के बीज पहुंचना जरूरी है। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि इन संयंत्रों से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की सहज उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे कृषि उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। ये नए प्लांट किसानों की जरूरतें पूरी करेंगे, जो कि बहुत महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें:  Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के चलते 31 अक्टूबर तक इन जिलों में होगी भारी बारिश

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों चलाए गए विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें नकली और घटिया बीज के संबंध में आई थी, ऐसे में गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध होना आवश्यक है, जिसमें NSC की भूमिका महत्वपूर्ण है। सरकार अपने स्तर पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने राष्ट्रीय बीज निगम की टीम का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह पहल आत्मनिर्भर कृषि प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निगम का काम केवल आजीविका चलाना नहीं, बल्कि देश के अन्न के भंडार भरना है।

NSC रोडमैप बनाकर करें काम

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि निगम को किसानों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में भी काम करते हुए नवाचार करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों तक लाभ पहुंच सके और निजी कंपनियों की मनमानी पर भी अंकुश लगाया जा सके। निजी अपनी जगह है, लेकिन सार्वजनिक निगमों का अपना अलग महत्व है। राज्यों के बीज विकास निगमों का काम भी और सुधारना जरूरी है। सभी बातों के मद्देनजर NSC रोडमैप बनाकर काम करें।

यह भी पढ़ें:  यहाँ से बीज लेने पर किसानों को गेहूं, चना, सरसों, मटर और मसूर की उन्नत किस्मों पर मिलेगा 50 प्रतिशत का अनुदान

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी, NSC की CMD और मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव श्रीमती मनिंदर कौर द्विवेदी, संयुक्त सचिव अजीत कुमार साहू सहित NSC तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (NSC) एक अनुसूची ‘बी’- मिनीरत्न श्रेणी-I कंपनी है, जो भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व में है और 1963 से देशभर के किसानों के लिए गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

2 टिप्पणी

  1. मालिक अच्छे हैं पर चमचे बुरे हैं,,ऐसा मैने किसी ट्रक के पीछे पढ़ा था,,आज अचानक सरकार और निचले स्तर के अधिकारियों पर बात याद आ गई,
    मैं जिस ब्लॉक से हुं वहां सीजन में ढैचा का बीज आता है
    और आते ही बीज स्टॉक में खतम हो गया है, ऐसा बताया जाता है,,
    ग़ौरतलब ये है कि सारे बीज पास की निजी दुकानों पर अधिक दामों पर हमेशा उपलब्ध रहता है,,, किसी को सोचना चाहिए कि ऐसा कैसे हो रहा है,

  2. सरकार किसानों के हित के बारे में सोच रही है, लेकिन निचले स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार अभी समुचित रूप से सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचने में बाधक है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News