back to top
बुधवार, अप्रैल 24, 2024
होमकिसान समाचारकिसान अब इस बैंक से भी ले सकेगें ऑनलाइन लोन

किसान अब इस बैंक से भी ले सकेगें ऑनलाइन लोन

किसान ऑनलाइन लोन

किसानों को लोन देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक अभियान चलाया जा रहा है | जिसके अन्तर्गत 10 फरवरी से 27 फरवरी तक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा | इस अभियान के अंतर्गत उन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनायें जा रहे है जो पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहें हैं | केंद्र सरकार ने एक फार्म जारी किया है, इसे उस बैंक में भरकर जमा करना है | किसान फार्म उस बैंक में जमा करें जिस बैंक में पीएम किसान (pmkisan) योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है |

भूमि विकास बैंक से ऑनलाइन ऋण

वहीँ राजस्थान सरकार भूमि विकास बैंकों के माध्यम से किसानों के ऋण आवेदन की प्रक्रिया को शीघ्र ही पोर्टल के माध्यम से आँनलाइन करने जा रही है | आपको बता दें की राजस्थान एक ऐसा राज्य है जो पहले ही सहकारी बैंकों से ऋण लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अपना चूका है | अब राजस्थान सरकार जल्द ही किसानों के लिए भूमि विकास बैंकों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अपना चुकी है |

यह भी पढ़ें   अब किसान यहाँ से सस्ते में ले सकेंगे नई उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज

सरकार का मानना है की इससे ऋण वसूली एवं विधिक कार्यवाही को भी पोर्टल के माध्यम से सम्पन्न किया जायेगा | इससे ऋण प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता आएगी तथा मानिटरिंग भी प्रभावी हो सकेगी | यह जानकारी राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रशासक एवं अतिरिक्त रजिस्टार दिव्तीय श्री जी.एल. स्वामी ने दिया |

किसान ले सकेगें 3 लाख रुपये तक का लोन

श्री शर्मा ने कहा कि भूमि विकास बैंक से ऋण वितरण की प्रक्रिया को नया लुक दिया जा रहा है | ऋण वितरण की पुराणी अवधि में समय के अनुसार फेरबदल किया जा रहा है | नाबार्ड की ऋण निति के अनुसार ऋण वितरण में विविधता को प्रमुखता दी जा रही है | उन्होंने जोर दिया कि नाबार्ड पुनर्वित्त की ब्याज ड्रोन में कमी लाए | वर्ष 2019–20 में 230 करोड़ का दीर्घकालीन कृषि ऋण किसानों को वितरित किया जा रहा है | इसके आगे बताया गया कि भूमि विकास बैंकों द्वारा फसली ऋण वितरण के लिए नाबार्ड से आग्रह किया गया है | भूमि विकास बैंकों के सदस्यों को 3 लाख रूपये तक के व्यक्तिगत ऋण देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने 5 लाख 60 हजार किसानों को जारी किया 258 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

45 टिप्पणी

  1. सर मेरी पत्नी के नाम कृषि भूमि खरीदनी है। पत्नी के नाम अभी तक कोई जमीन नहीं है। क्या भूमि विकास बैंक से कृषि भूमि क्रय लोन ले सकता हूं?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप