back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारकिसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त लेने के लिए किसानों को...

किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त लेने के लिए किसानों को करना होगा यह जरुरी काम

पीएम-किसान योजना 13वीं किस्त

देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है, योजना के तहत एक किसान परिवार को एक वर्ष में 3 किश्तों में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। योजना के अंतर्गत किसानों को अभी तक 12 किस्तें दी जा चुकी हैं, 13 वीं किस्त जल्द ही किसानों के बैंक खाते में सीधे अतंरित किया जाना है जिसके लिए किसानों को आधार सीडिंग, ई-केवाईसी एवं लैंड सीडिंग करवाना अनिवार्य है।

आधार सीडिंग, ई-केवाईसी एवं लैंड सीडिंग के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि के पहले पात्र कृषक हितग्राहियों को आधार सीडिंग, ई-केवायसी एवं लैंड सीडिंग करवाना होगा, अन्यथा हितग्राहियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

किसानों को अगली किस्त लेने के लिए करना होगा यह तीन काम

  1. ई-केवाईसी के लिए योजना अंतर्गत पंजीकृत कृषक नजदीकी लोक सेवा केन्द्र से संपर्क कर बायोमेट्रिक पद्धति से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं अथवा अपने स्वयं के मोबाईल से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल pmkisan.gov.in में आधार नंबर के द्वारा ओ.टी.पी. के माध्यम से प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है।
  2. आधार कार्ड एवं डी.बीटी.सक्रिय करना:- योजनांतर्गत अब किस्तों का भुगतान आधार कार्ड नम्बर के आधार पर हो रहा है जिसके लिये पंजीकृत किसान के बैंक खाता में आधार लिकिंग के साथ-साथ डी.बीटी. सक्रिय कराना कराना होगा। 
  3. लैंड सीडिंग- योजनांतर्गत पंजीकृत किसानों के पास कृषि भूमि होने पर लाभ प्राप्त होता है जिसके लिए किसानों को अद्यतन खसरा बी -1 की प्रति कृषि विभाग को उपलब्ध कराना होगा।
यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर कोल्ड स्टोरेज, राईपनिंग चैम्बर एवं कोल्ड रूम की स्थापना हेतु आवेदन करें

जिन किसानों का खसरा सीडिंग नही हुआ है वह तत्काल कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी या विकासखंड/जिला कार्यालय से संपर्क कर कार्य पूर्ण करा लेवें ताकि अगामी 13 वी किस्त का लाभ प्राप्त हो सके। तथा बैंक खाते से आधार कार्ड लिकिंग एवं प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डी.बीटी.) सक्रिय हो सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप