खरीफ फसलों की बुआई का काम शुरू होने के साथ ही यूरिया, डीएपी सहित अन्य खादों की मांग में इजाफा हुआ है। जिसके बाद सरकार द्वारा सभी जिलों में खाद की आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही किसानों को खाद-उर्वरकों के बढ़ते दामों को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा किसानों से संतुलित उर्वरकों के प्रयोग करने की अपील की गई है। इसके अलावा किसानों को डीएपी के स्थान पर अन्य वैकल्पिक उर्वरकों के प्रयोग करने की सलाह भी कृषि विभाग द्वारा दी गई है।
कृषि विभाग, सीहोर मध्य प्रदेश के उप संचालक केके पांडे ने बताया कि वर्तमान में यूरिया और डीएपी का प्रचलन बहुत बढ़ गया है जो केवल नाइट्रोजन एवं फास्फोरस के अलावा अन्य पौषक तत्वों को प्रदान नहीं करते है। इन उर्वरकों के लगातार प्रयोग से मिट्टी में पोटाश एवं सूक्ष्म पोषक तत्व की कमी हो जाती है। उन्होंने बताया कि पोटाश का फसल के स्वास्थ्य एवं गुणवत्ता से सीधा संबंध है, इसके उपयोग के फलस्वरूप पौधा सुदृढ़ होकर रोग बीमारियों से कम प्रभावित होता है तथा दानों की चमक में भी वृद्धि होती है, जिस कारण अच्छा बाजार भाव प्राप्त होता है। कॉम्पलेक्स उर्वरकों में नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश तत्व पाये जाते है। इसी प्रकार एसएसपी में फास्फोरस के साथ-साथ सल्फर एवं कैल्शियम तत्व भी पाया जाता है।
यूरिया, डीएपी, NPK सहित अन्य खाद उर्वरकों के रेट
उप संचालक के मुताबिक मध्य प्रदेश में सभी रासायनिक उर्वरकों की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। जिसके अनुसार किसानों को निम्न दामों पर सभी उर्वरक उपलब्ध कराए जाएँगे।
- डीएपी खाद की कीमत- 1350 रुपए प्रति बोरी,
- यूरिया खाद की कीमत- 266.50 रुपए प्रति बोरी,
- एसएसपी (पावडर) खाद की कीमत- 465 रुपए प्रति बोरी,
- एसएसपी दानेदार की कीमत- 505 रुपए प्रति बोरी,
- बोरोनेटेड एसएसपी (पावडर) की कीमत- 495 रुपए प्रति बोरी,
- बोरोनेटेड एसएसपी (दानेदार) की कीमत- 535 रुपए प्रति बोरी,
- जिंकटेड एसएसपी (पावडर) की कीमत- 490 रुपए प्रति बोरी,
- जिंकटेड एसएसपी (दानेदार) की कीमत- 530 रुपए प्रति बोरी,
- टीएसपी खाद की कीमत- 1300 रुपए प्रति बोरी,
- एनपीके (12:32:16) की कीमत- 1720 रुपए प्रति बोरी,
- एनपीके (10:26:26) की कीमत- 1700 रुपए प्रति बोरी,
- एनपीके (14:35:14) की कीमत- 1750 रुपए प्रति बोरी,
- एनपीके (16:20:0:13) की कीमत- 1250 रुपए प्रति बोरी,
- एनपीके (15:15:15) की कीमत – 1450 रुपए प्रति बोरी,
- एनपीके (28:28:0) की क़ीमत- 1700 रुपए प्रति बोरी,
- एपीएस (20:20:0:13) की कीमत- 1300 रुपए प्रति बोरी,
- एनपीके (16:16:16) की कीमत- 1475 रुपए प्रति बोरी,
- एनपीके (14:28:28) की कीमत- 1650 रुपए प्रति बोरी,
- अमोनियम सल्फेट की कीमत- 950 रुपए प्रति बोरी,
- पोटाश की कीमत- 1535 रुपए प्रति बोरी,
- नैनो डीएपी मेसर्स इफको/पीपीएल (500 मिली)- 600 रुपए प्रति बॉटल,
- नैनो डीएपी मेसर्स कोरोमंडल (1ली)- 600 रुपए प्रति बॉटल,
- नैनो यूरिया (500 मिली)- 225 रुपए प्रति बॉटल।
किसान यह सभी उर्वरक सहकारी समितियों, निजी विक्रेताओं एवं एमपी एग्रो के विक्रय केंद्रों से खरीद सकते हैं। इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने विकासखंड के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। किसान उर्वरक एवं बीज खरीदते समय उसका एमआरपी अवश्य देखें साथ ही क्रय की गई सामग्री की रसीद (बिल) अवश्य प्राप्त करें।
Rs list me khi p nhi milta
कृषि विभाग के अधिकारियों से शिकायत करें यदि अधिक दामों पर कोई दुकानदार खाद बेचता है तो।
Frod rs list khi na milta es rate pe
Mujhe bhi chahiye drip
राज किसान साथी पोर्टल से आवेदन करें।
डीएपी चाहिए
Mujhe drip chahie
https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीकरण करें
Khad kahan se milega
सहकारी समिति, निजी विक्रेता आदि के पास से आप खाद ले सकते हैं।
किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्रों चाइए
https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर पंजीकरण करें। जब आवेदन के लिए लक्ष्य जारी किए जाएंगे तब आवेदन करें।
Yes