back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, फ़रवरी 15, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशकिसानों को 90 प्रतिशत तक के अनुदान मिलेंगे सिंचाई यंत्र

किसानों को 90 प्रतिशत तक के अनुदान मिलेंगे सिंचाई यंत्र

देश में अधिक से अधिक किसान सिंचाई के लिए आधुनिक कृषि सिंचाई यंत्रों का उपयोग कर सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर ड्रॉप मोर क्रॉप के लिए जिलेवार लक्ष्य तय कर दिए गए हैं। राज्य में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजना में किसानों को ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर और रेनगन, पोर्टेबल स्प्रिंकलर आदि खरीदने के लिये 65 प्रतिशत से 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इसके जरिये सिंचाई करने से जल की बचत होने के साथ ही सिंचाई में आने वाली लागत में कमी आयेगी और उत्पादन भी बढ़ेगा।

लगातार नीचे जा रहे भूमिगत जलस्तर को रोकने के लिए जल संचयन के कई प्रयास किए जा रहे हैं। सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों से सिंचाई करने से पानी के अपव्यय को कम करने के साथ ही फसल उत्पादन की लागत में कमी लाई जा सकती है। इसके लिए सरकार द्वारा सूक्ष्म सिंचाई पद्धति को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई (पर ड्राप मोर क्रॉप) योजना के अंतर्गत ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं पोर्टेबल सिस्टम पर अनुदान भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से हो रही है धान खरीदी

किसानों को सिंचाई यंत्रों पर कितना अनुदान मिलेगा?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पर ड्रॉप मोर क्रॉप) के तहत ड्रिप व मिनी स्प्रिंकलर पर लघु, सीमांत किसानों को 90 प्रतिशत व सामान्य किसान (2 हेक्टेयर से अधिक जोत) वाले किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। जबकि पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम एवं रेनगन पर लघु सीमांत किसान को 75 प्रतिशत व सामान्य किसानों को 65 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। किसानों को उपकरण खरीदने के बाद अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी।

किसानों को इन दस्तावेजों के साथ करना होगा आवेदन

योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों का चयन पहले आवक और पहले पावक के आधार पर किया जाएगा। विभाग की ओर से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। किसान आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। आवेदन करने वाले किसानों के पास स्वयं की जमीन व निजी सिंचाई सुविधा होना अनिवार्य है। किसानों को आधार कार्ड, खतौनी व बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ उद्यानिकी विभाग में आवेदन करना होगा। किसान योजना से जुड़ी अधिक जानकारी uphorticulture.gov.in लिंक पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  किसानों के लिए वरदान है यह कृषि यंत्र, कम लागत में हो जाती है फसलों की बुआई
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News