देश में सभी पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा किसानों की फार्मर आईडी बनाने के साथ ही पीएम किसान योजना के तहत सैचुरेशन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 31 मई 2025 तक देश भर में चलाया जाएगा। ऐसे में जो किसान पीएम किसान योजना से जुड़ना चाहते हैं वे किसान इन सैचुरेशन कैम्प में जाकर नए आवेदन के साथ ही आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग, ई-केवाईसी आदि कम करा सकते हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जून महीने के पहले सप्ताह में वितरित किए जाने की संभावना है। जिसको देखते हुए 31 मई तक देशभर में सैचुरेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य सभी पात्र किसानों को योजना से जोड़ना है।
पीएम किसान सैचुरेशन अभियान के तहत किए जाएँगे यह काम
पीएम किसान योजना की अगली किस्त लेने के लिए किसानों के पास फार्मर आईडी होना आवश्यक कर दिया गया है। इसके साथ ही जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी और बैंक खाते से अपना आधार लिंक नहीं कराया है उन्हें भी अगली किस्त लेने के लिए यह काम कराना होगा। सैचुरेशन अभियान के तहत पीएम किसान पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों के पंजीयन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। साथ ही ई-केवाईसी, आधार बैंक खाता डीबीटी के लिए इनेबल करने के साथ ही भूमि लिंक की जाएगी। ऐसे किसान जो किसान योजना की पात्रता रखते है परन्तु योजनान्तर्गत आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके आवेदन सीएससी केन्द्रों पर सेचुरेशन कैम्पेन के दौरान पूर्ण करवाये जाएंगे।
क्या है पीएम किसान योजना
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि 2,000 रुपए की 3 किस्तों में दी जाती है। किसानों को योजना के तहत अब तक 19 किस्तें दी जा चुकी है। वहीं 20वीं किस्त किसानों जून महीने में दिए जाने की संभावना है। ऐसे में जो किसान योजना की अगली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं वे किसान 31 मई तक सैचुरेशन अभियान के तहत सभी आवश्यक काम करा लें।