28.6 C
Bhopal
सोमवार, मार्च 17, 2025
होमकिसान समाचारबाजरा अनुसंधान संस्थान से किसानों को मिलेगा उन्नत किस्मों और नई...

बाजरा अनुसंधान संस्थान से किसानों को मिलेगा उन्नत किस्मों और नई तकनीकों का लाभ: कृषि राज्य मंत्री

देश में मोटा अनाज यानि की श्री अन्न की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं, इस कड़ी में राजस्थान के बाड़मेर में बाजरा अनुसंधान संस्थान केंद्र की स्थापना की गई है। अनुसंधान संस्थान की स्थापना के एक वर्ष पूरे होने पर श्री अन्न किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने मेले का भ्रमण कर निर्माणाधीन संस्थान भवन का निरीक्षण किया और किसानों से संवाद किया।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोटे अनाज (श्री अन्न) को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं। 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाकर इसे वैश्विक पहचान दिलाई और बाजरे को श्री अन्न का सम्मानजनक नाम प्रदान किया।

किसानों को मिलेगा उन्नत किस्मों और नई तकनीकों का लाभ

कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान देश में बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक क्षेत्र है। बाड़मेर जिले में बाजरे की खेती और खपत सबसे अधिक होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बाड़मेर में क्षेत्रीय बाजरा अनुसंधान संस्थान की सौगात दी, जिससे यहां के स्थानीय किसानों को उन्नत किस्मों, नई कृषि तकनीकों और बाजार केंद्रित रणनीतियों का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  ज्यादा से ज्यादा किसानों को दिया जाए कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ: शासन सचिव

श्री अन्न से सेहत और आय में होगा सुधार

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि बाजरा और अन्य मोटे अनाज सेहत के लिए बेहद लाभकारी हैं। ये न केवल इम्यूनिटी बढ़ाते हैं बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेंगे। अनुसंधान संस्थान में बाजरे की नई उन्नत किस्मों के विकास, खाद्य उत्पादों की विविधता और बेहतर विपणन रणनीतियों पर काम किया जाएगा।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News