back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमकिसान समाचारबिहारकिसानों को 14 घंटे बिजली के साथ ही डीजल खरीदने के...

किसानों को 14 घंटे बिजली के साथ ही डीजल खरीदने के लिये मिलेगा अनुदान

इस वर्ष में मानसून सीजन में कई राज्यों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिसके चलते किसानों को फसलों की सिंचाई की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में किसानों को 14 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के साथ ही डीज़ल की खरीद पर अनुदान देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से राज्य में हुई कम बारिश को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए 8 घंटे की जगह अब 14 घंटे हर दिन निर्बाध बिजली देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने गुरुवार शाम संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा बैठक की।

किसानों को दिया जाएगा डीजल अनुदान

बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कम वर्षापात की स्थिति को देखते हुए इच्छुक किसानों को डीजल अनुदान की स्वीकृति दी जाए। मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि किसानों के हित में नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि किसानों को पटवन में सहूलियत हो। उन्होंने कहा कि बाढ़ और सुखाड़ दोनों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारी सतत निगरानी करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर चीज पर नजर रखनी है और पूरी तरह सतर्क रहना है। मुस्तैदी के साथ सभी लोग लगे रहेंगे तो आपदा में लोगों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  सरकार किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर दे रही है धान के उन्नत बीज

बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को वर्षपात की स्थिति से अवगत कराया तथा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को धान एवं मक्का की रोपनी की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित थे।

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News