28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जुलाई 17, 2025
होमकिसान समाचारगन्ना की खेती के लिए किसानों को 33 कृषि यंत्रों पर...

गन्ना की खेती के लिए किसानों को 33 कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान, सरकार ने आवेदन के लिए लांच किया पोर्टल

गन्ने की खेती में आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने “गन्ना यंत्रीकरण योजना” शुरू की है। योजना के तहत किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है।

कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण के साथ ही फसलों का उत्पादन तथा किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है। इस कड़ी में बिहार सरकार द्वारा राज्य में गन्ने की खेती के आधुनिकीकरण के लिए गन्ना यंत्रीकरण योजना शुरू की गई है। योजना के तहत किसानों को गन्ना खेती के लिए उपयोगी विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा।

ऐसे में किसानों को योजना का लाभ आसानी एवं पारदर्शिता से मिल सके इसके लिए सरकार ने किसानों के चयन के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। 24 जून, मंगलवार के दिन गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने गन्ना यंत्रीकरण योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्राप्ति के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में गन्ना यंत्रीकरण योजना के कार्यान्वयन के लिए कुल 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  झींगा पालन के लिए किसानों को दी जाए 25 लाख रुपए की सब्सिडी: कृषि मंत्री

किसानों को कृषि यंत्रों पर दिया जाएगा अनुदान

गन्ना उद्योग मंत्री ने बताया कि सरकार की इस योजना के माध्यम से किसानों द्वारा की जा रही गन्ने की खेती की लागत कम होगी और उनके शुद्ध आय में वृद्धि होने के साथ गन्ना के उत्पादन से गन्ना बीज का उपचार किया जा सकेगा। कृषि यंत्रों की मदद से वैज्ञानिकों द्वारा अनुशंसित दूरी पर गन्ना बीज को खेत में लगाया जा सकता है। कीट-व्याधि और खरपतवार के नियंत्रण में आधुनिक यंत्र का उपयोग आवश्यक है। इस योजना के अधीन गन्ना की खेती में आधुनिक यंत्रों को बढ़ावा देने के लिए खेत की तैयारी से लेकर गन्ना के कटाई प्रबंधन तक के यंत्र पर अनुदान दिया जाना है।

किसान इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

गन्ना की खेती पर अनुदान प्राप्त करने के लिए इच्छुक किसान 13 अंकों के डीबीटी संख्या का उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन विभागीय केन केयर पोर्टल ccs.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकेंगे। एक किसान को अधिकतम तीन कृषि यंत्र पर ही अनुदान दिया जाएगा। प्रत्येक यंत्र के लिए अलग-अलग यानी अधिकतम तीन आवेदन किए जा सकते हैं। व्यक्तिगत किसानों के लिए कुल 33 कृषि यंत्रों को अनुदान के लिए शामिल किया गया है और यन्त्र बैंक की स्थापना के लिए तीन समूह का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें:  किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए मिलेगा अनुदान, सरकार ने दी योजना को स्वीकृति

प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की द्विस्तरीय जांच संबंधित कार्यालय चीनी मिल द्वारा की जाएगी। योग्य पाए गए आवेदनों का ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। किसान अनुदान की राशि काटकर शेष राशि का भुगतान कर संबंधित विक्रेता से कृषि यंत्र खरीद सकेंगे।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News