back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 18, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशकिसानों को यहां से मात्र 1 रुपये में मिलेंगे उन्नत किस्मों...

किसानों को यहां से मात्र 1 रुपये में मिलेंगे उन्नत किस्मों के पौधे

किसानों के लिए अच्छी खबर है, जल्द ही किसानों को मात्र 1 रुपये की पौध मिलेगी। उद्यान विभाग ने 2.16 करोड़ रुपये की लागत से दो हाई टेक नर्सरियों का निर्माण कराया है। इन नर्सरियों में फल और सब्जियों की उन्नत किस्म के पौधे तैयार कर एक रुपये प्रति पौध पर दिये जाएँगे। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की सदर तहसील क्षेत्र के खिरिया मिश्र में 1.08 करोड़ रुपये की लागत से हाईटेक नर्सरी बनकर तैयार हो गई है और कुछ ही सप्ताह में यहाँ पौध भी तैयार होने की उम्मीद है।

वहीं महरौनी तहसील क्षेत्र के खिरिया लटकनजू में करीब एक एकड़ भूमि पर 1.08 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई नर्सरी में अब तक तीस हजार पौध तैयार भी कर ली गई है। इस नर्सरी में किसानों के लिए सब्जियों एवं फलों की तकनीक पर आधारित पौध तैयार की जा रही है।

किसानों को इन फसलों के लिए मिलेंगे पौधे

उद्यान विभाग द्वारा तैयार की गई हाईटेक नर्सरी में उन्नत किस्मों के बीजों से शिमला मिर्च, हरी मिर्च, गोभी, टमाटर, लौकी, खीरा, बैंगन, प्याज आदि की पौध तैयार हो रही है। किसानों को सस्ते दाम पर पौध मिलने से उन्हें खेती करने में आसानी होगी। खिरिया मिश्र में एक करोड़ आठ लाख रुपये की लागत से बन रही नर्सरी का काम अंतिम चरण में हैं। एक हेक्टेयर जमीन पर बनने वाली इस नर्सरी में तकनीक काम बाकी है। इसके बाद यहाँ से भी पौधे मिल सकेंगे। इससे किसानों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  गेहूं की फसल को पीला रतुआ रोग से बचाने के लिए किसान उठायें यह कदम

हाई टेक नर्सरी में हाइड्रोलिक तकनीक से मौसम के अनुसार सब्जियों की पौध को तैयार किया जा रहा है। इसके लिए यहाँ पॉली हाउस और अन्य आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है और सीडलिंग तकनीक से पौध तैयार की जा रही है। इसमें किसानों की मांग पर सब्जी की पौध तैयार हो रही है। इसमें उद्यान विभाग नर्सरी के लिए भी यहाँ पौध तैयार की जाएगी।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

  1. किसानों को समरसेबल पंप पर एमपी में कितनी सब्सिडी मिलेगी और जो समरसेबल बताए गए हैं दो-तीन और 5 एचपी के वह काम नहीं करते आप तो 8 और 10 और 12 एचपी के पंप ही काम कर पाते हैं ऐसी स्थिति में जो सब्सिडी आप देते हैं वह सिर्फ धूम मात्र रह जाती है क्योंकि जो सब्सिडी जो है दी है वह दो तीन और पांच तक ही बताई गई है इसलिए सब्सिडी की रेंज बढ़ाई जाए उज्जैन किसानों के पिताजी शांत हो गए हैं उनका नामांतरण आसानी से किया जाए कई दिनों हो जाते हैं और नामांतरण नहीं होता है ऐसी स्थिति में उन किसानों को राहत नहीं मिल पाती है और जो किसानों को सम्मान निधि मिलना चाहिए वह भी नहीं मिलती है क्योंकि पिताजी के नाम से जमीन है बच्चे को मिलता नहीं है और कई जगह पर नामांतरण पर रोक लगा रखी है तो यह डॉन को बंद करना चाहिए आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं किसानों के हित में और भी बहुत कुछ बातें बताऊंगा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News