back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारकिसानों को ड्रोन से खाद और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के...

किसानों को ड्रोन से खाद और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए मिलेगा अनुदान

खेती किसानी में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ड्रोन खरीदी के साथ ही खाद और कीटनाशकों के छिड़काव के लिए अनुदान दे रही है। इस कड़ी में बिहार सरकार राज्य के सभी जिलों के 53,400 एकड़ क्षेत्र में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव करने जा रही है। साथ ही नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और सूक्ष्म तत्वों समेत अन्य उर्वरकों का भी ड्रोन से छिड़काव होगा। कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर निबंधित किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

ड्रोन से दवाओं के छिड़काव के लिए मिलेगा अनुदान

ड्रोन से उर्वरकों एवं कीटनाशकों के छिड़काव के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार किसानों को अनुदान उपलब्ध कराएगी। इसके लिए किसानों को प्रति एकड़ 240 रुपये का भुगतान किया जाएगा। शेष राशि का भुगतान किसानों को स्वयं ही करना होगा। योजना के तहत एक किसान अधिकतम 10 एकड़ क्षेत्र में ड्रोन से छिड़काव के लिए अनुदान प्राप्त कर सकता है। ड्रोन सरकार की ओर से मुहैया कराये जाएँगे। इसके लिए सरकार ने राज्य स्तर पर एजेंसी का चयन किया है। किसानों की मांग के अनुसार ड्रोन सेवा उपलब्ध कराने वाली एजेंसी कृषि विभाग के कर्मी की उपस्थित में उर्वरक का घोल बनाकर छिड़काव करेगी।

यह भी पढ़ें:  इस दिन 1.29 करोड़ महिलाओं को मिलेगी 1250 रुपये की किस्त

योजना के तहत जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय और किशनगंज में 700-700 एकड़ में कीटनाशी का ड्रोन से छिड़काव होगा। नालंदा, समस्तीपुर व सारण में 2000-2000, मधुबनी में 2100, भोजपुर, नवादा, गोपालगंज और पूर्णिया में 1400-1400 एकड़, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, बाँका और सुपौल में 1100-1100, पूर्वी चंपारण में 2700 उर मधेपुरा में 1300 एकड़ में कीटनाशी का छिड़काव होगा।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News