कृषि क्षेत्र में सिंचाई का महत्वपूर्ण स्थान है, ऐसे में किसान समय पर अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें किसानों को सोलर पम्प पर अनुदान के साथ ही सस्ती बिजली उपलब्ध कराना भी शामिल है। इस कड़ी में बिहार सरकार द्वारा राज्य में किसानों को बिजली पर सब्सिडी के साथ ही नए कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
दरअसल बिहार सरकार द्वारा राज्य में “मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना” चलाई जा रही है। चतुर्थ कृषि रोडमैप के अनुरूप राज्य के किसानों के बीच सितंबर 2026 तक राज्य के 8 लाख 40 हजार कृषि विद्युत संबंध देने का लक्ष्य है। अब तक 5 लाख 42 हजार कृषि विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। शेष किसानों को जल्द ही बिजली कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है।
किसानों को फ्री में मिलेगा बिजली कनेक्शन
राज्य के किसानों के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के उद्देश्य से ऊर्जा विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर कृषि कार्य हेतु विद्युत आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत व्यापक स्तर पर डेडिकेटेड कृषि फीडरों का निर्माण कराया जा रहा है। खेतों तक युद्ध स्तर पर तार-पोल एवं संबंधित विद्युत संरचनाओं का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही बिहार में किसानों को निःशुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है।
इच्छुक किसान 28 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें की राज्य में कृषि विद्युत दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है जिस और राज्य सरकार के द्वारा कृषि क्षेत्र में 6.19 प्रति यूनिट की दर से सब्सिडी दी जा रही है। इस तरह किसानों को पटवन/सिंचाई के लिए बिजली मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट पर मिलती है।
फ्री बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कहाँ करें
सभी किसानों को सिंचाई के लिए खेत तक विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए किसानों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए किसान 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। किसान यह आवेदन “सुविधा एप” की सहायता से या वेबसाइट nbpdcl.co.in या sbpdcl.co.in अथवा स्थानीय शिविर एवं नजदीकी विद्युत कार्यालय से कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड और जमीन से जुड़ा कोई कागजात देना होगा।
अगले तीन महीने के अंदर सभी इच्छुक किसानों को कृषि विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इसके लिए यह आवश्यक है कि कृषि कार्य हेतु पम्प अधिष्ठापन स्थल की सूचना संबंधित विद्युत कार्यालय को जल्द से जल्द उपलब्ध करायें ताकि आवश्यक विद्युत संरचनाओं का निर्माण समय से करते हुए कृषि विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित किया जा सके।
किसानों को हर सिंचाई के टाईम पर खेतो में सिंचाई के टाईम पर परेशानी आती है 🙏🙏
Carbon credit ke liye kya karey
सर उसके लिए जब योजना आएगी तब जानकारी दी जाएगी।
Hi
Bijali vibhag ke complaint kahan Karen sabhi ko rishwat chahie department mein rishwat chahie inki complaint kahan karni hai number dijiye hamara 2 sal ho gaya hai abhi tak connection nahin kiya bolate Hain Bina rishwat ke kuchh nahin hota
सर यूपी में शिकायत https://jansunwai.up.nic.in/ लिंक पर करें।
Boring ki avashyak ta.hai
https://kisansamadhan.com/farmers-should-apply-till-january-15-for-grant-on-boring-and-pump-sets-for-private-tube-wells/ दी गेल लिंक पर देखें। अभी 31 जनवरी तक आवेदन हो रहे हैं बोरिंग के लिए।
Yas
Solar sachai hetu
https://cmsolarpump.mp.gov.in/ दी गई लिंक पर पंजीयन करें।