किसानों को अपनी उपज मंडियों में बेचने के लिए कई बार लंबे समय तक का इंतज़ार करना पड़ता है, ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को कई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में हरियाणा सरकार राज्य की सभी मंडियों में कैंटीन की स्थापना करने जा रही है, जहाँ किसानों को मात्र 10 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। इस कड़ी में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने 8 अप्रैल के दिन यमुनानगर जिला के क़स्बा रादौर और सरस्वती नगर की अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने ऐलान किया कि आने वाले समय में हरियाणा की सभी 240 मंडियों में कैंटीन की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल किसानों और मजदूरों को सस्ती दरों पर शुद्ध भोजन उपलब्ध कराना है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भी है। ये कैंटीन महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित की जाएंगी।
किसानों को 10 रुपये में मिलेगा भोजन
कृषि मंत्री ने कहा कि कैंटीन में किसानों को दाल, सब्ज़ी, चार रोटियां और चावल मात्र 10 रुपये में मिलेगा। यह सेवा प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगी, जिसमें एक समय में 50 से 60 लोगों को भोजन कराया जा सकेगा। कृषि मंत्री ने स्वयं इस कैंटीन में बना भोजन का स्वाद चखा और महिला समूहों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई बनाए रखने और ताजा भोजन परोसने के निर्देश दिए।