28.6 C
Bhopal
रविवार, मार्च 23, 2025
होमकिसान समाचारकिसानों को 5 रुपये में मिलेगा बिजली कनेक्शन साथ ही 30...

किसानों को 5 रुपये में मिलेगा बिजली कनेक्शन साथ ही 30 लाख किसानों को दिए जाएंगे सोलर पम्प

देश में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है। जिसमें किसानों को सिंचाई यंत्र, सोलर पम्प, नलकूप, तालाब के साथ ही कम दरों पर कृषि पम्प कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसान हित में बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों को अब मात्र 5 रुपये में नए बिजली स्थाई कनेक्शन उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में किसानों को यह सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले 3 सालों में किसानों को 30 लाख सोलर पंप उपलब्ध कराकर, किसानों को बिजली बिल से मुक्त कराया जाएगा। प्रतिवर्ष 10-10 लाख कनेक्शन दिए जाएंगे। किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही किसानों द्वारा सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली खरीद कर उन्हें नगद भुगतान किया जाएगा।

सोलर पम्प के लिए देनी होगी मात्र 5 से 10 प्रतिशत की राशि

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस बार सरकार 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीद करेगी, इसके लिए किसानों को 175 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस दिया जाएगा। साथ ही वर्ष 2024 के लिये धान उपार्जन पर 4 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोलर पंप के माध्यम से किसानों को स्थाई कनेक्शन भी दिए जाएंगे। हाल ही में अस्थाई कनेक्शन वाले डेढ़ लाख किसानों को स्थाई कनेक्शन दिलवाए गए हैं और इसकी राशि भी कम की गई है। उन्होंने कहा कि तीन हॉर्स पॉवर के सोलर पम्प के लिए किसानों को 5 प्रतिशत एवं 5 से 7.5 हॉर्स पॉवर के लिए किसानों को मात्र 10 प्रतिशत राशि देनी होगी।

यह भी पढ़ें:  12 साल बाद किसानों को इस बैंक से मिलेगा लम्बी अवधि के लिए ऋण

10 से अधिक गाय पालने वालों को मिलेगा अनुदान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गेहूँ और धान पर दिए जा रहे प्रोत्साहन के समान ही दुग्ध उत्पादन पर भी प्रोत्साहन स्वरूप बोनस प्रदान किया जाएगा। दस से अधिक गाय पालने वालों को अनुदान दिया जाएगा। गांव-गांव में गोपालन और दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। गौ-शाला चलाने वालों को प्रति गाय 20 रुपये के स्थान पर 40 रुपये का अनुदान देकर गौ-शालाओं को सक्षम बनाया जाएगा। बेसहारा, अशक्त और वृद्ध गौ-माताओं के आश्रय के लिए भोपाल सहित सभी बड़ी नगर निगमों में 10 हजार क्षमता की गौ-शालाएं बनाई जाएगी।

उन्नत कृषि यंत्र और बीजों के लिए लगेगा मेला

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आने वाले समय में उन्नत कृषि यंत्र, उन्नत बीज और कृषि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला स्तर पर कृषि मेले लगाए जाएंगे। वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुसार वैश्विक स्तर पर उपलब्ध श्रेष्ठतम बीज किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश में सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत एक लाख करोड़ की केन-बेतवा लिंक परियोजना और 70 हजार करोड़ से चंबल-काली सिंध-पार्वती लिंक परियोजना का क्रियान्वयन जारी है। इसी के साथ ही महाराष्ट्र के सहयोग से ताप्ती नदी पर तीसरी नदी जोड़ो परियोजना आरंभ होगी।

यह भी पढ़ें:  जैविक खेती करने वाले किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे सोलर पम्प: मुख्यमंत्री
Play Quiz
Install App
Join Whatsapp

Must Read

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News