खेती किसानी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन
देश में आज के समय अधिकांश योजना का लाभ ऑनलाइन ही आवेदन के माध्यम से डी.बी.टी. के द्वारा ही दिया जा रहा है | इसमें राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनायें शामिल है परन्तु अभी भी किसानों को बहुत सी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन विभाग में जाकर करना होता है जिसमें किसानों को काफी समस्या का सामना भी करना पड़ता है | कुछ योजनाएं जो ऑनलाइन की जा चुकी है उनके लिए अलग-अलग पोर्टल बने हुए हैं जिससे भी किसानों को काफी असुविधा होती है परन्तु अब राजस्थान सरकार जल्द ही किसानों के लिए एक ऐसा पोर्टल बनाने जा रही है जिसमें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ किसान एक ही जगह से ले सकते हैं |
राज किसान साथी पोर्टल की शुरुआत
कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने गुरुवार को यहां पंत कृषि भवन में ‘ईज ऑफ डूइंग फार्मिंग’ के तहत ’राज किसान साथी’ पोर्टल विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का उद्घाटन किया। इस एकीकृत पोर्टल के माध्यम से काश्तकारों को सभी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर ऑनलाइन मिल सकेगा। इस साल बजट भाषण में किसानों की सुविधा के लिए ‘ईज ऑफ डूइंग फार्मिंग’ की घोषणा की थी। उसी के तहत ’राज किसान साथी’ पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिसके लिए पंत कृषि भवन में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की गई है। इस पोर्टल के जरिये किसानों को कृषि एवं संबद्ध विभागों की योजनाओं की सब्सिडी के आवेदन व खेती की सम्पूर्ण जानकारी एक ही स्थान पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
किसानों की सुविधा के लिए कृषि व इससे संबंधित विभागों की अनुदान योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया की समीक्षा कर सरलीकरण किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सहयोग से विकसित ’राज किसान साथी’ पोर्टल के जरिये आवेदन से लेकर किसान के खाते में अनुदान के भुगतान तक की प्रक्रिया अब सम्पूर्ण रूप से ऑनलाइन ही होगी। ऑनलाइन आवेदन के बाद भुगतान तक की स्थिति से किसानों को अवगत करवाने के लिए समय-समय पर उनको मोबाइल मैसेज भी भेजे जाएंगे। इससे अनुदान प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि यह एकीकृत पोर्टल होगा जिसमें कृषि, उद्यान, कृषि विपणन, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग, बीज निगम व जैविक प्रमाणीकरण संस्था को शामिल किया गया है।
ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध अन्य जानकारी
राज किसान साथी पोर्टल के जरिए किसानों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी व विशेषज्ञों की ओर से समसामयिक सलाह भी दी जाएगी। इसी के तहत किसानों के लिए मोबाइल एप भी विकसित किए जाएंगे जिनके द्वारा मोबाइल पर ही किसानों को घर बैठे कृषि योजनाओं, उन्नत तकनीक, बीज उत्पादन, जैविक खेती, मंडी भाव और किराए पर कृषि यंत्र लेने जैसी सुविधाओं की जानकारी मिल सकेंगी।
Pashu palan pr subsedi ke liye koi link btaye🙏
सर लोन लेने के लिए तो बैंक से ही आवेदन करना होगा।
KCC
जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है उस बैंक में आवेदन करें |
Yes
Mp mai kisan krashi anudan or kisan sambandhi sari jankari wala aap pradan kare…
Thanks
मध्यप्रदेश में कृषि यंत्र सम्बंधित सभी जानकारी जानने के लिए दी गई लिंक पर विडियो देखें |https://youtu.be/eFfCHp1vz5E
Mujha machali palan ka laya sab side kchia