कृषि क्षेत्र में निवेश के लिए किसानों को पूंजी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है। इन योजनाओं के तहत ना केवल किसानों को बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाता है बल्कि ऋण पर लगने वाले ब्याज में अनुदान भी दिया जाता है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को सहकारी बैंक से पॉलीहाउस, शेड नेट हाउस, तारबंदी, फार्म पौण्ड आदि कार्यों के लिए दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिस पर ब्याज में अनुदान भी दिया जाता है।
राज्य के किसान योजना के तहत कृषि के लिए पॉली हाउस, शेड नेट हाउस, तारबंदी, फार्म पौण्ड आदि के लिए केंद्रीय सहकारी बैंक से ऋण ले सकते हैं। निर्धारित समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को ब्याज में 7 प्रतिशत का अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा। इससे किसानों को कृषि कार्यों में सुविधा मिलेगी। किसानों को यह ऋण दीर्घकालीन कृषि और अकृषि ऋण योजना के तहत केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से दिया जा रहा है, इसके लिए किसान बैंक में आवेदन कर सकते हैं।
किसानों को बैंक लोन के साथ ही मिलेगा ब्याज अनुदान
केंद्रीय सहकारी बैंक दौसा को इस वर्ष 50 किसानों को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत किसान 10 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। सहकारी बैंक की ओर से ऋण पर 10 प्रतिशत ब्याज लिया जाता है। इस पर किसानों को सरकार की ओर से 7 प्रतिशत ब्याज में राहत दी जाएगी। अब तक तीन किसानों ने पॉली हाउस के लिये ऋण का आवेदन किया था। इन किसानों का ऋण बैंक की ओर से स्वीकृत कर लिया गया है। अभी दो फाइल प्रक्रियाधीन है। बैंक से ऋण लेने के लिए किसानों को अपनी जमीन रहन करना होगा।
किसान पॉली हाउस, शेड नेट हाउस, तारबंदी, फार्म पौण्ड, डेयरी आदि लगाने के लिए बैंक से ऋण ले सकेंगे। निर्धारित समय पर ऋण जमा करने वाले किसानों को बैंक ऋण पर लगने वाले ब्याज पर राज्य सरकार की ओर से 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। इससे किसानों को ऋण पर शेष करीब 3 प्रतिशत ही ब्याज देना होगा। योजना के तहत किसानों को कृषि व उद्यान विभाग की और से अनुदान दिया जाएगा। शेष राशि के लिए किसान जमीन रहन कर बैंक से 10 लाख रुपये तक का ऋण ले सकेंगे।