देश में अधिक से अधिक किसान कृषि यंत्रों का उपयोग कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जाता है। इसके लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रहीं हैं। इस कड़ी में बिहार सरकार द्वारा राज्यस्तरीय “कृषि यंत्रीकरण मेला 2024” का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन 29 नवम्बर से 2 दिसंबर के दौरान पटना के गांधी मैदान में किया जाएगा। ख़ास बात यह है कि मेले में किसान आधुनिक कृषि यंत्रों को देखने के साथ ही सरकारी अनुदान पर खरीद भी सकेंगे।
बिहार कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ 29 नवम्बर से 2 दिसंबर तक गांधी मैदान में आयोजित होने वाले कृषि यंत्रीकरण मेला की तैयारियों की समीक्षा की गई। कृषि सचिव ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण मेला सह प्रदर्शनी में देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में बिहार के अलावा पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश आदि राज्यों के निर्माता भाग लेंगे।
किसानों को दी जाएगी आधुनिक तकनीकों की जानकारी
3.25 लाख वर्गफीट क्षेत्र में लगने वाले इस मेले में 100 से अधिक स्टाल लगाए जाएँगे। मेले में खाद्य प्रसंस्करण, पशु एवं मत्स्य संसाधन, गन्ना उद्योग, उद्योग विभाग, सहकारिता के द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं और क्रियाकलापों को किसानों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। मेले में आगंतुकों के लिए बिहारी व्यंजनों का फूड कोर्ट की व्यवस्था रहेगी। मेले में कृषि यंत्रों के बारे में अधिकतम जानकारी देने हेतु प्रतिदिन इस मेला में किसान पाठशाला का संचालन किया जाएगा जिसमें विशेषज्ञों द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही राज्य के सभी कृषि विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को राज्यस्तरीय मेला में आधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देने के साथ ही भ्रमण कराया जाएगा।
कृषि यंत्रीकरण मेला के मुख्य आकर्षण
- देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा।
- आधुनिकतम कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देने हेतु प्रतिदिन किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा।
- स्वीकृति प्राप्त किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिये सरकारी अनुदान दिया जाएगा।
- मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
- विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जाएगी।
किसानों को अनुदान पर मिलेंगे कृषि यंत्र
बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत कुल 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। इसमें फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों पर किसानों को 80 प्रतिशत तक का अनुदान देय है वहीं अन्य कृषि यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। किसान OFMAS Portal पर सूचिवद्ध विक्रेता से ही सूचीवद्ध यंत्र खरीदने पर अनुदान मिलेगा। अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने के लिये इच्छुक किसान अपनी सुविधानुसार कहीं से भी कृषि विभाग की वेबसाइट www.farmech.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि की मेले का आयोजन 29 नवम्बर से 2 दिसंबर 2024 के दौरान पटना के गांधी मैदान में किया जा रहा है। मेला में प्रवेश गांधी मैदान के गेट नम्बर 10 (राम ग़ुलाम चौक के सामने) से किया जा सकता है। मेले का आयोजन प्रतिदिन 10 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा अधिक से अधिक किसानों से मेले में आने की अपील की गई है। मेले में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।
मुझे वर्ष 2025-26 को कृषि कार्य के लिए कृषि यंत्रों की आवश्यकता है। स्मार्ट विलेज का सपना लिए स्मार्ट फार्मिंग करना चाहता हुं।मुझे मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी।
सर इसके लिए आप अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र या स्थानीय कृषि अधिकारियों से संपर्क करें। कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाता है।
👌👌👌👌👌
Uttar pradesh me anudaan me tractor lene k liye kyaa kiya jaaye
https://agriculture.up.gov.in/ दी गई लिंक पर पंजीयन करें।