देश में किसानों, पशुपालकों और कृषि उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाता है ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा लेकर अच्छा काम कर सकें। इस कड़ी में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में “कृषि उन्नति योजना” शुरू की गई है। योजना के तहत वर्ष 2024-25 में राज्य, जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस संबंध में चूरु जिले के उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) दीपक कपिला ने बताया कि इस वर्ष आत्मा कृषक पुरस्कार हेतु प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर 5 कृषकों का चयन अलग-अलग गतिविधियों हेतु किया जाएगा। चूरू जिले हेतु कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन-डेयरी, जैविक खेती एवं नवाचारी खेती आदि पांच उद्यमों का चयन किया गया है। प्रत्येक गतिविधिवार पंचायत समिति स्तर पर कुल 5 कृषकों का चयन किया जाएगा।
किसानों को कितना पुरस्कार मिलेगा?
उपनिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से प्रत्येक गतिविधि हेतु 2 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को जिला स्तर पर चयनित किया जाएगा तथा प्रदेश के समस्त जिलों से चयनित कृषकों में से राज्य स्तर पर प्रथम स्तर पर 5 एवं द्वितीय स्तर पर 5 सर्वश्रेष्ठ कृषकों का चयन होगा। पंचायत समिति स्तर हेतु प्रति कृषक प्रति गतिविधि 10000 रुपए, जिला स्तर पर प्रत्येक गतिविधिवार दो-दो कृषकों का चयन करते हुए 25000 रुपए प्रति कृषक एवं राज्य स्तर पर राशि 50000 रुपए की पुरस्कार राशि का प्रावधान किया गया है। योजना के अंर्तगत पूर्व में पुरस्कृत कृषक पात्र नहीं होंगे।
इच्छुक किसान सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय व सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) तथा संबंधित कृषि पर्यवेक्षक के पास जमा करवा सकते हैं।