back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, जनवरी 15, 2025
होमकिसान समाचारकिसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये का पुरस्कार, 31 अगस्त तक...

किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये का पुरस्कार, 31 अगस्त तक यहाँ करें आवेदन

सरकार ने राज्य में कृषि क्षेत्र में सर्वोत्तम काम करें वाले किसानों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के लिए डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार योजना वर्ष 2024 के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित किसानों को राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

देश में किसानों को नई तकनीकें अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए कृषि क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाता है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में किसानों को सम्मानित करने के लिए डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार योजना चला रही है। योजना के तहत चयनित किसान को 2 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है।

इस कड़ी में डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए कृषकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र संबंधित जिले के उप संचालक कृषि एवं विकास खण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।

यह किसान कर सकते हैं पुरस्कार के लिए आवेदन

डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के तहत विजेता किसान को 2 लाख रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। योजना के तहत केवल ऐसे किसान आवेदन कर सकते हैं जो पिछले 10 वर्षों से कृषि का कार्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कर रहे हो एवं छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी हो। इसमें केवल ऐसे कृषक ही सम्मिलित होने के लिए पात्र होंगे, जिनकी कुल वार्षिक आमदनी में से न्यूनतम 75 प्रतिशत आय कृषि से हो एवं तकाबी, सिंचाई शुल्क, सहकारी बैंको का कालातीत ऋण न हो।

यह भी पढ़ें:  मौसम चेतावनी: 2 अगस्त तक इन राज्यों में हो होगी भारी बारिश

इस आधार पर किया जाएगा किसानों का चयन

चयन एवं मूल्यांकन का मापदण्ड के तहत फसल में विविधीकरण एवं उत्पादकता वृद्धि के लिए नवीन कृषि तकनीकी अपनाने का स्तर होना चाहिए। उन्नत कृषि तकनीकी के प्रचार-प्रसार एवं अन्य कृषकों द्वारा अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रयास किया गया हो। विगत तीन वर्षों में विभिन्न फसलों के उत्पादकता का स्तर कृषि एवं सहयोगी क्षेत्र में कृषक द्वारा किया गया उल्लेखनीय व नवोन्वेषी कार्य किया होना चाहिए।

कृषि के क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले किसान को यह पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसे कृषक जो खेती में नवीन तकनीकी को अपनाता हो, जिसकी फसल सघनता अच्छी हों। समन्वित कृषि प्रणाली एवं फसल के विविधकरण अपनाता हो। कृषि के क्षेत्र में नवोन्वेषी कार्य करता हो, भूमि एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो। कृषि संसाधनों का श्रेष्ठत्तम उपयोग करता हो। कृषि विपणन में जिसका योगदान हो इत्यादि को यह पुरस्कार का वितरण राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिया जाएगा।

पुरस्कार के लिए कृषकों से प्राप्त आवेदन पत्र में उल्लेखित गुण, दोष के आधार पर तथ्यों का सत्यापन, विकासखण्ड स्तरीय डॉ. खूबचंद बघेल कृषि रत्न पुरस्कार छानबीन समिति द्वारा किया जाएगा। कृषकों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति एवं राज्य स्तरीय जूरी के द्वारा किया जायेगा और उनके द्वारा लिये गये निर्णय अंतिम होगा। अधिक जानकारी हेतु कृषि विभाग की वेबसाइट agriportal.cg.nic.in पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  कृषि ऋण: 11 लाख से अधिक किसानों को दिया गया 5250 करोड़ रुपये का लोन

योजना के तहत आवेदन कहाँ करें?

इच्छुक किसान जो डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे किसान आवेदन पत्र संबंधित जिले के उप संचालक कृषि एवं विकास खण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित जिले के उप संचालक कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ सफलता की कहानी (अधिकतम दो पेज में एवं छायाचित्र/विडियों सी.डी. संलग्न करे) प्रस्तुत करेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News