back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, फ़रवरी 11, 2025
होमकिसान समाचारसब्जी की खेती के लिए किसानों को मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान,...

सब्जी की खेती के लिए किसानों को मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, किसान ऐसे करें आवेदन

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार फल-फूल और सब्जी फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित किया जा सके इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को भारी अनुदान भी दिया जाता है। इस कड़ी में बिहार में सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार सब्जी विकास योजना 2024-25 के तहत किसानों को सब्जी की खेती के लिए आने वाले खर्च का 75 प्रतिशत अनुदान देगी।

पटना उद्यान निदेशालय के सहायक निदेशक अमरजीत कुमार राय ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के किसानों को गरमा हाइब्रिड सब्जी बिचड़ा और संकर बीज वितरित किए जाएंगे। इस योजना के तहत उद्यान विभाग द्वारा चयनित जिलों के लिए लक्ष्य का निर्धारण कर दिया गया है। इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन सब्जियों की खेती के लिए मिलेगा अनुदान

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई सब्जी विकास योजना के तहत बैंगन, तरबूज और खरबूज के बिचड़े पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। विभाग द्वारा प्रत्येक बिचड़े की क़ीमत 3 रुपये निर्धारित की गई है, जिस पर अनुदान के बाद किसानों यह मात्र 75 पैसे में उपलब्ध कराए जाएँगे। वहीं कद्दू, नेनुआ, करेला, भिंडी और मिर्च के बिचड़े पर भी लागत का 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  पीएम कृषक सूर्य मित्र योजना: किसानों को अब खेत में सोलर पम्प लगाने के लिए देना होगा मात्र 10 प्रतिशत राशि

योजना के तहत सब्जी का बिचड़ा पर प्रत्येक किसान को न्यूनतम 1000 एवं अधिकतम 10,000 तक का सहायता अनुदान दिया जायेगा। योजना के तहत सब्जी का बीज लेने वाले कृषकों को न्यूनतम 0.25 एकड़ एवं अधिकतम 2.5 एकड़ तक का बीज सहायता अनुदान पर दिया जायेगा।

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

सब्जी विकास योजना के तहत अनुदान का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानों को भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, दो वर्ष पूर्व से अपडेटेड राजस्व रसीद, ऑनलाइन अद्यतन रसीद, वंशावली, एकरारनामा के आधार पर विधि मान्य भू-स्वामित्व का प्रमाण पत्र में से कोई एक अनिवार्य है। यदि आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद में स्पष्ट नहीं है, तो भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद के साथ वंशावली लगाना अनिवार्य होगा। गैर रैयत किसान एकरारनामा के आधार पर योजना का लाभ ले सकते हैं।

अनुदान पर सब्जी की खेती के लिए आवेदन कहाँ करें?

सब्जी विकास योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसान यह आवेदन उद्यान निदेशालय की विभागीय वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर कर सकते हैं। सब्जी का बिचड़ा की उपलब्धता सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (सब्जी), चंड़ी नालन्दा से तथा सब्जी का बीज की उपलब्धता, बिहार राज्य बीज निगम, पटना के माध्यम से कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने प्रखंड या जिले के उद्यानिकी निदेशालय में संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना मिलेंगे 10,000 रुपये, सरकार ने आज से शुरू की योजना

अनुदान पर सब्जी की खेती के लिए आवेदन करने हेतु क्लिक करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News