back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारसोलर पम्प पर किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान के साथ ही...

सोलर पम्प पर किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान के साथ ही मिलेगा बैंक ऋण

किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं, इसमें किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प दिया जाना भी शामिल है। इस कड़ी में राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं अनूपगढ़ जिलों में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के कमाण्ड क्षेत्र में राजस्थान जल क्षेत्र पुनः संरचना परियोजना (RWSRPD) के तहत किसानों के लिए 3, 5 और 7.5 एचपी के लगभग पांच हज़ार ऑफ ग्रिड सोलर पम्प संयत्र स्थापित किये जाएंगे।

राज्य सरकार द्वारा इसके लिए किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता (RWSRPD) राकेश गुप्ता ने बताया कि जल संसाधन विभाग के माध्यम से संचालित इस योजना के तहत इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के कमांड क्षेत्र में किसानों को यह सब्सिडी दी जाएगी तथा शेष 40 प्रतिशत राशि संबंधित कृषक द्वारा वहन की जाएगी। कृषक द्वारा वहन की जाने वाली लागत में से 30 प्रतिशत राशि तक का बैंक ऋण प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  सरकार ने पीएम-आशा योजना को दी मंजूरी, किसानों और उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

सोलर पंप अनुदान के लिए किसान यहाँ करें संपर्क

जल संसाधन विभाग की ओर से बताया गया है कि इस योजना के लिए रोटोमेग मोटर्स एंड कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबन्ध किया गया है। शीघ्र ही पात्र किसानों की कृषि भूमि पर पम्प स्थापित करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुप्ता ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधीन चलाई जा रही आरडब्ल्यूएसआरपीडी परियोजना में पम्पों की लागत उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पी.एम. कुसुम योजना से कम आएगी। इस योजना के अधीन 12 प्रकार के पम्पों में से किसान अपनी आवश्यकतानुसार पंप लगवा सकते हैं। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक जल संसाधन विभाग के सम्बन्धित खण्ड़ कार्यालयों में संपर्क करें।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News