खरीफ फसलों की बुआई का समय नजदीक आ रहा है, ऐसे में फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न फसलों कि उन्नत और प्रमाणित बीजों पर अनुदान दिया जा रहा है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी गोदामों से बीज खरीदने पर किसानों को तुरंत अनुदान का लाभ दिया जाएगा। खरीफ सीजन के लिए धान, अरहर, उड़द, ढैंचा, मूंग आदि बीजों पर सरकार द्वारा 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। बीज का वितरण किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग जनपदों में राजकीय बीज गोदाम खोले गए हैं। इन बीज गोदामों से किसानों को हर सीजन में विभिन्न फसलों के बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। किसान इस वर्ष भी खरीफ सीजन के लिए इन बीज गोदामों से विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीज प्राप्त कर सकते हैं।
किसानों को बीज पर इस तरह मिलेगी सब्सिडी
अधिक से अधिक किसानों को पारदर्शिता के साथ अनुदान पर बीज मिल सके इसके लिए सरकार ने योजना में परिवर्तन किया है। पहले बीज खरीदने पर किसानों को पूरा मूल्य जमा करना पड़ता था, बाद में सब्सिडी का पैसा उनके बैंक खाते में भेजा जाता था। इससे किसानों को सब्सिडी के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था। अब सरकार ने इस व्यवस्था को ख़त्म कर दिया है। अब सरकार किसानों को बीज खरीदने पर तुरंत सब्सिडी देगी। किसानों को बीज के निर्धारित मूल्य का आधा मूल्य ही देना होगा। बस किसान को बीज खरीदते समय अपना आधार कार्ड साथ ले जाना होगा। बीज खरीदने के लिए किसान का उत्तर प्रदेश किसान पारदर्शी पोर्टल agriculture.up.gov.in पंजीकरण अनिवार्य है। एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर तक खेती के लिए बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रमाणित बीजों का मूल्य कितना है?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसानों को राजकीय गोदाम से प्रमाणित बीज मिलेंगे। खरीफ सीजन में सरकार द्वारा मोटा धान के बीज का मूल्य 44.88 रुपए प्रति किलो, महीन धान के बीज का मूल्य 45.09 रुपए प्रति किलो और बासमती धान के बीज का मूल्य 61.38 रुपए प्रति किलो निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार उड़द के बीज का मूल्य 145.20 रुपए किलो, मूंग का बीज का मूल्य 116.85 रुपए प्रति किलो, ढैंचा बीज का मूल्य 116 रुपए प्रति किलो और अरहर बीज का मूल्य 171.42 रुपए प्रति किलो निर्धारित किया गया है। सभी फसलों के बीजों पर मूल्य का 50 प्रतिशत सब्सिडी एट सोर्स यानि बीज खरीदते समय दी जाएगी।