back to top
मंगलवार, अप्रैल 16, 2024
होमकिसान समाचार8 नवंबर से बागवानी के इन विषयों पर किसानों को दिया जायेगा...

8 नवंबर से बागवानी के इन विषयों पर किसानों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

बागवानी फसलों के लिए ट्रेनिंग

किसानों को परंपरागत खेती में हो रहे नुकसान से बचाने के लिए एवं किसानों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बागवानी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है | इसके लिए किसानों को कृषि विश्वविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा समय-समय पर अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है | जिसका लाभ लेकर किसान कृषि की नवीनतम तकनीकों को अपनाकर अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं | ऐसे ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शुरुआत हरियाणा के उद्यान विभाग द्वारा की जा रही है जो 8 नवम्बर से लेकर 3 दिसम्बर तक चलेगें |

किसानों को कब किस विषय पर दिया जायेगा प्रशिक्षण

हरियाणा उद्यान विभाग द्वारा 8 नवंबर से 12 नवंबर तक सब्जियों की खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 15 नवंबर से 19 नवंबर तक प्रसंस्करण परीक्षण एवं मूल्यवर्धन पर, 22 नवंबर से 26 नवंबर तक बागवानी फसलों में तुड़ाई उपरांत प्रबंधन व प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी पर तथा 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक मधुमक्खी पालन के माध्यम मकरंद समर्थन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें   किसानों को 7 सितम्बर तक दिया जाएगा बारिश एवं बाढ़ से हुए फसल नुकसान का मुआवजा

प्रशिक्षण के लिए किसान कब एवं कहाँ करें आवेदन

हरियाणा उद्यान विभाग द्वारा आगामी 8 नवंबर से 3 दिसंबर 2021 तक चार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे | जिनमें प्रत्येक बैच में 40 किसानों को उद्यान प्रशिक्षण संस्थान उचानी (करनाल) में प्रशिक्षित किया जाएगा। उद्यान विभाग की वेबसाइट http://kaushal.hortharyana.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। प्रशिक्षण के लिए प्रार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा।

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप