back to top
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमकिसान समाचारमछली पालन की नई तकनीकें दिखानें के लिए किसानों को कराया जाएगा...

मछली पालन की नई तकनीकें दिखानें के लिए किसानों को कराया जाएगा भ्रमण, किसानों को यहाँ करना होगा आवेदन

मछली पालन की नई तकनीकों की जानकारी के लिए भ्रमण दर्शन योजना

समय के साथ-साथ मछली उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए कई तरह की नई तकनीकें विकसित की गई हैं। सभी मछली पालकों को इन नई तकनीकों की जानकारी मिल सकें। इसके लिए सरकार द्वारा समय-समय पर इन तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाता है, इसके अलावा मछली पालकों को इन तकनीकों से अवगत कराने के लिए बिहार सरकार  भ्रमण दर्शन योजना लेकर आई है।

भ्रमण दर्शन योजना का मुख्य उद्देश्य मत्स्य कृषकों को भ्रमण–दर्शन कार्यक्रम के द्वारा मात्स्यिकी के नवीनतम तकनीक से अवगत कराना है, ताकि वे प्रेरित होकर इस तकनीक को अंगीकार करते हुए अपने–अपने जल स्त्रोतों में लागू करते हुए लाभान्वित हो सकें। राज्य के बिहार मछली पालन विभाग ने राज्य के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं राज्य के इच्छुक व्यक्ति योजना के तहत 25 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

12000 मत्स्य कृषकों को कराया जाएगा भ्रमण

वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना के क्रियान्वयन पर 432 लाख रुपए व्यय किया जाना है। इस स्कीम के तहत 12000 मत्स्य कृषकों को 400 बैचों (30 कृषक प्रति बैच) में मत्स्य प्रक्षेत्रों आदि का दो दिवसीय भ्रमण दर्शन कराया जाएगा। साथ ही इस स्कीम के सफल क्रियान्वयन से मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता में अभिवृद्धि हो सकेगी तथा रोजगार के नए अवसर के सृजन एवं मत्स्य पालकों के वार्षिक आय में भी बढ़ोतरी हो सकेगी। 

यह भी पढ़ें   यदि आपके यहाँ भी है पुराना पेड़ तो सरकार देगी आपको पेंशन, बस यहाँ करना होगा आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

मछली पालन विभाग द्वारा योजना के तहत कृषकों के चयन के लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं। यह व्यक्ति ही योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके पश्चात लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।

  • निजी/पट्टा पर अथवा सरकारी तालाब/जलकर में मत्स्य पालन करने वाले मत्स्य पालक,
  • इच्छुक कृषक जो मत्स्य पालन करना चाहते हों तथा विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु सम्बंधित ज़िला मत्स्य कार्यालय में आवेदन किया हो, 
  • प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के प्रगतिशील सक्रिय सदस्य,
  • ऐसे प्रगतिशील मत्स्य पालक जो विभागीय योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर सफलतापुर्वक मत्स्य पालन का कार्य कर रहें हो एवं ऐसे कृषक जो मत्स्य पालन करना चाहते हो तथा उनके पास समुचित संसाधन उपलब्ध हो।
  • लाभार्थी का चयन करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा की अवयव विशेष हेतु लाभार्थी का पुनरावृत्ति न हो। 

भ्रमण दर्शन योजना के तहत आवेदन कहाँ करें

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है। राज्य के इच्छुक कृषक 25 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। बिहार राज्य के कृषक fisheries.ahdbihar.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इच्छुक व्यक्ति अपने ब्लॉक या जिले के मछली पालन विभाग से सम्पर्क कर या टोल फ्री नम्बर 1800-345-6185 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें   किसान सब्सिडी पर ड्रिप, स्प्रिंकलर, पाइप लाइन एवं पम्प सेट लेने के लिए 8 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

भ्रमण दर्शन योजना के तहत आवेदन करने के लिए क्लिक करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप