कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों को अपनाकर अच्छा काम करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया जाता है, ताकि अन्य किसान भी उनसे प्रेरणा लेकर अच्छा काम कर सकें। इस क्रम में मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा राज्य के किसानों से आवेदन माँगे गये हैं। किसानों को यह पुरस्कार राज्य स्तर, जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर दिया जाएगा। इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन “आत्मा” योजना के अंतर्गत आवेदन माँगे गये हैं। जिसमें राज्य के किसान और किसान समूह आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 हैं। इच्छुक किसान यह आवेदन संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास खण्ड कार्यालय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलाजी मैनेजर (आत्मा) से प्राप्त कर सकते हैं।
यह किसान कर सकते हैं आवेदन
एमपी के सीहोर कृषि विभाग के उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषकों द्वारा वर्ष 2024-25 में कृषि, पशु पालन, मत्स्य पालन, रेशम पालन, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में की गई उन्नत तकनीकी, नवाचार, तकनीकी का विस्तार, फसल उपज एवं उत्पादकता मूल्यांकन के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन, मत्स्य पालन, कृषि प्रसंस्करण एवं रेशम पालन के लिए आवेदन किये जा सकते हैं।
कितना पुरस्कार मिलेगा?
किसानों को यह पुरस्कार तीन स्तरों पर मिलेगा। इसमें विकास खण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार 25 कृषकों को राशि 10,000 रुपये प्रति कृषक तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार 05 किसानों को राशि 25,000 रुपये प्रति कृषक एवं जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार 05 समूह को राशि 20,000 रुपये प्रति समूह एवं प्रमाण-पत्र 26 जनवरी 2025 को दिया जाएगा। इसके अलावा किसानों जो राज्य स्तरीय पुरस्कार भी दिया जाएगा।
Kishan Bhai ki farming Barsaat ke karan sb barbad ho gaya hai kishan Bhaiyo ka ak hi ummid hai vo bhi nhi rahegi to kishan Bhaiyo kya karege in kishan Bhaiyo ke pass koi or Shara nahi hai
सर फसल बीमा कंपनी में सूचना दें, साथ ही अपने यहाँ के पटवारी कृषि विभाग या राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर फसल नुकसानी का सर्वे करायें।