back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारगाँव में किसानों को खेती के लिए दी जाएगी 10 घंटें बिजली

गाँव में किसानों को खेती के लिए दी जाएगी 10 घंटें बिजली

सिंचाई के लिए बिजली

गांव में बिजली के आवश्यकताओं को ध्यान में देखते हुये बिजली देने के समय में बढ़ोतरी किया गया है | पहले गाँव में किसानों को खेती के लिए 8 घंटे बिजली दी जाती थी जो बढ़ाकर 10 घंटे कर दी गई है | यह हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने विभाग के आला अधिकारीयों के साथ अपनी पहली ही बैठक में खेतों को दी जाने वाली बिजली को आठ घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे करने के निर्देश दिया है |

हरियाणा सरकार ने लिया फैसला

सरकार बनने के बाद हरियाणा राज्य में पहली बिजली विभाग की बैठक मे फैसला लिया गया है | इसमें इस बात पर भी जोर दिया गया है कि जहाँ भी बिजली के पोल कमजोर हैं या फिर टेढ़े हैं उसे बड़ा जाय और बिजली के तार को भी सही किया जाए |

प्रदेश में पराली प्रबंधन के लिए की जाये प्लांट की स्थापना

पराली की समस्या पर बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा है की जिला सिरसा में बायोमास परियोजना लगाने की संभवना को पता लगाया जा रहा है | इसके लिए कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीजीबी) प्लांट की स्थापना के लिए आईओसीएल के साथ समझौता किया गया है | एक हजार टीडीपी सिजीबी उत्पादन की 200 परियोजनाओं में लगभग 24 लाख मीट्रिक टन पराली की खपत होगी | आईओसीएल द्वारा 25 किलोमीटर की दुरी के अन्दर 10 वर्ष के लिए यह सीजीबी खरीदी जायेगी |

यह भी पढ़ें   अधिक से अधिक युवाओं को माली प्रशिक्षण देने के लिए की जाए व्यवस्था

हरियाणा में 234 टन प्रतिदिन क्षमता के सीजीबी प्लांट स्थापित करने के लिए 24 फार्मो ने 38 परियोजना प्रस्ताव दिए हैं | इसके अलावा, थर्मल प्लांटों में भी पराली का उपयोग किया जाएगा | उल्लेखनीय है कि प्रदेश में हर साल लगभग 50 से 55 लाख टन पराली होती है | इसके निपटान के लिए प्रदेश में कई महत्वकांक्षी परियोजनाएं शुरू की जा रही है , जिनमें लगभग 40 लाख टन पराली की खपत हो जायेगी |

हरियाणा में नवीनकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए मनोहर ज्योति योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा घरों में सोलर होम सिस्टम लगवाने के लिए 15 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है | इस सिस्टम से 6 – 6 वाट की तिन लाइटें, 9 वाट की एक लाइट, एक मोबाइल चार्जर और एक सीलिंग फैन चलाया जा सकता है | इसके अलावा अगले 2 वर्ष के अन्दर सभी सरकारी भवनों पर सोलर रूप – टाप लगाए जायेंगे |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 9 से 12 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप