back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशकिसान सब्सिडी पर सोलर प्लांट लगाकर साल में कमा सकेंगे 50...

किसान सब्सिडी पर सोलर प्लांट लगाकर साल में कमा सकेंगे 50 लाख रुपये

देश में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार द्वारा देशभर में पीएम-कुसुम योजना चलाई जा रही है जिसके तहत किसान अपने खेतों पर सोलर प्लांट लगाकर कमाई कर सकते हैं। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को सोलर प्लांट लगाकर प्रति वर्ष 50 लाख रुपये की कमाई करने का सपना दिखाया है।

इस सपने को साकार करने के लिए किसान को चार एकड़ यानि 18 बीघा ज़मीन पर चार करोड़ रुपये खर्च कर एक मेगावाट का सोलर प्लांट लगाना होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्लांट संचालित होने के बाद किसान को 1.55 करोड़ रुपये की सब्सिडी के रूप में मिलेंगे। मेरठ में सरकार ने ऐसे 61 प्लांट बनाने की संस्तुति की है। अब तक जिले के पाँच किसानों ने सोलर ऊर्जा प्लांट के लिए कदम बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें:  अब डीडी किसान चैनल पर AI एंकर देगा खेती-किसानी की जानकारी, पचास भाषाओं में करेंगे बात

किसान प्रतिदिन कमा सकेंगे 12 हजार रुपये

बिजली की कमी को पूरा करने और किसानों को सोलर प्लांट के माध्यम से उद्यमी बनाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) चलाया है। पीएम कुसुम योजना के तहत घटक सी-2 संचालित है। इस योजना के तहत एक मेगावाट और साढ़े नौ मेगावाट सोलर प्लांट लगाए जाएँगे। इसके लिए किसान को एक मेगावाट सोलर प्लांट के लिए चार एकड़ यानी 18 बीघा जमीन का इस्तेमाल करना होगा। जमीन का अनुबंध 25 साल के लिए किया जाएगा।

एक मेगावाट सौर ऊर्जा से किसान को प्रतिदिन 12 हजार रुपये से अधिक की आय होगी। जितना बड़ा प्लांट होगा उतना ही अधिक बिजली का उत्पादन होगा और किसानों की आय भी बढ़ेगी। कम बजट वाले किसानों के लिए भी जल्द योजना आएगी।

यहां लगाया जा रहा है सोलर प्लांट

पीएम कुसुम योजना सी-2 के तहत मेरठ जनपद के पांच किसानों ने अभी तक सोलर प्लांट के लिए यूपी नेडा के अधिकारियों से संपर्क किया है। नेडा के पीडी प्रमोद शर्मा ने बताया कि सरधना के छुर गाँव में बड़ा सोलर प्लांट 9 मेगावाट और लखवाया में एक किलोवाट क्षमता वाला सोलर प्लांट लगाए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। सरकार की इस योजना से किसान मालामाल हो सकते हैं। किसान 18 बीघा जमीन पर कोई भी फसल उगाये और फसल का अच्छा दाम भी मिले। तब भी किसान प्रतिवर्ष 50 लाख की आमदनी नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें:  किसान गर्मियों में करें खेतों की गहरी जुताई, मिलेगा 20 प्रतिशत तक अधिक उत्पादन
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News