back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 18, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशफसल बीमा का सबसे अधिक लाभ लेने वाले किसानों को किया...

फसल बीमा का सबसे अधिक लाभ लेने वाले किसानों को किया गया सम्मानित, किसान 31 दिसंबर तक कराएँ फसल बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु पंजीयन

प्राकृतिक आपदा से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत किसान अपनी फसलों का बीमा अधिकांश राज्यों में 31 दिसंबर तक करा सकते हैं वहीं कुछ राज्यों जैसे छत्तीसगढ़ में किसान 15 दिसंबर तक ही फसल बीमा योजना के तहत अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय फसल बीमा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

इस अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री ने कहा कि जागरूकता के अभाव में किसानों द्वारा अपनी फसलों का बीमा नहीं कराया जाता है जिस कारण आपदा के समय में उन्हें भारी नुक़सान उठाना पड़ता है, इसलिए प्रत्येक किसान को चाहिए कि वह अपने नुक़सान की क्षतिपूर्ति प्राप्त करने के लिए अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएँ।

किसान 31 दिसंबर तक करा सकते हैं रबी फसलों का बीमा

भारत सरकार द्वारा किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक कराने के लिए 01 से 07 दिसंबर, 2022 तक प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह मनाया गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी किसानों को जागरूक करने का कार्यक्रम व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है, यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में दिसम्बर माह के अंत तक चलेगा। किसान रबी मौसम के लिए अपना नामांकन 31 दिसम्बर तक करा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:  मौसम चेतावनी: 22 से 23 अप्रैल के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

किसान इन फसलों का करा सकते हैं बीमा

किसानों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर रबी सीजन में गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, लाही-सरसों, अलसी व आलू का बीमा कराया जा सकता है। सभी फसलों हेतु किसानों द्वारा वहन किए जाने वाले प्रीमियम दर को रबी में बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत तथा वार्षिक नगदी फसल हेतु बीमित राशि के 5 प्रतिशत की अधिकतम दर तक सीमित रखा गया है। कृषक अंश के अतिरिक्त प्रीमियम की धनराशि को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बराबर-बराबर वहन किया जाएगा। 

किसानों को किया गया सम्मानित

फसल बीमा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा का सर्वाधिक लाभ उठाने वाले कृषकों को भी सम्मानित किया गया। रबी मौसम 2021-22 में सर्वाधिक क्षतिपूर्ति प्राप्त करने वाले किसानों में फर्रूखाबाद के किसान धर्मेंद्र सिंह (3.48 लाख) सहित ललितपुर के नाथूराम, फर्रूखाबाद के राम प्रकाश सिंह, पीलभीत के गुरमीत सिंह, बाराबंकी के लाल बहादुर तथा सतनलाल लखनऊ की किसान फूलमती को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:  किसानों को अब यह खाद उर्वरक भी मिलेंगे बोतल में, सरकार ने नैनो जिंक और कॉपर को दी मंजूरी
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News