28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जुलाई 11, 2025
होमकिसान समाचार24 जून तक पंजीयन कराने वाले किसान समर्थन मूल्य पर बेच...

24 जून तक पंजीयन कराने वाले किसान समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे चना

चना खरीद

देश के कई राज्यों में रबी फसलों की खरीद का कार्य पूरा कर लिया गया है तो वहीं कुछ राज्यों में अंतिम दौर में हैं। राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों से समर्थन मूल्य पर चना खरीद के लिए लक्ष्य बढ़ा दिया था वहीं इसके लिए नए किसानों के लिए पंजीयन भी शुरू कर दिए थे जो अभी चल रहे हैं। राजस्थान के सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि एक अप्रेल से समर्थन मूल्य पर शुरू हुई चना खरीद 29 जून तक होगी, इसके लिए किसानों को डेट आवंटित कर दी जाएगी। इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा चने का समर्थन मूल्य 5230 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

किसान 24 जून तक करा सकेंगे पंजीयन

राजस्थान के सहकारिता मंत्री ने बताया कि जिन किसानों द्वारा 24 जून, 2022 तक पंजीयन करा लिया जाएगा, ऐसे किसानों को उपज बेचने की दिनांक आवंटित कर खरीद की जाएगी। भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर चना खरीद 90 दिन की अवधि तक करने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत राज्य सरकार किसानों से 29 जून तक चना ख़रीदेगी। 

यह भी पढ़ें:  बिना लाइसेंस खाद-बीज और दवा बेचने वाले दुकानदारों पर की जाएगी कार्रवाई

उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि जिन किसानों को समर्थन मूल्य पर चना बेचान करना है, वे ई-मित्र या खरीद केन्द्र पर जाकर 24 जून तक अपना पंजीयन अवश्य करा ले। राज्य में अब एक किसान एक दिन में 25 क्विंटल की जगह 40 क्विंटल तक चना बेच सकता है। 

अभी तक 60 हजार से अधिक किसानों को किया गया भुगतान 

राजस्थान में 635 खरीद केन्द्रों पर चना बेचने के लिए 1 लाख 44 हजार 944 किसानों ने 16 जून, 2022 तक पंजीयन कराया है, इसमें से 1 लाख 22 हजार 893 किसानों को दिनांक आवंटित कर 93 हजार 683 किसानों से 2 लाख 5 हजार 433 मीट्रिक टन की खरीद की गई है। जिसकी राशि 1 हजार 74 करोड़ रूपये है। राज्य में अभी तक 60 हजार 571 किसानों को 667 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खाते में किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:  किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए 15 मई से शुरू होगा सघन गुण नियंत्रण अभियान
Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News