back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारमध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द इन मंडियों में बेच सकेंगे किसान

मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द इन मंडियों में बेच सकेंगे किसान

मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द इन मंडियों में बेच सकेंगे किसान

मध्यप्रदेश में रबी वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द विक्रय के लिये जिलेवार मंडियों को अधिसूचित कर दिया गया है। किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग द्वारा अधिसूचित मंडियों की सूची जारी की गई है। योजना अंतर्गत निर्धारित प्रावधान में अधिसूचित मंडी परिसर में राज्य में उत्पादित ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द का विक्रय किए जाने पर ही प्रोत्साहन राशि के लिये पात्रता होगी।

ग्रीष्मकालीन मूंग विक्रय के लिये सीहोर जिला में आष्टा, सीहोर, नसरूल्लागंज, बकतरा, रेहटी श्यामपुर,इछावर, जावर मंडी, रायसेन जिले में बरेली, औबेदुल्लागंज, रायसेन, उदयपुरा, बेगमगंज, गैरतगंज, सिलवानी मंडी,विदिशा जिले में गंजबासोदा, विदिशा, सिंरोज, शमशाबाद, लटेरी, कुरवाई, गुलाबगंज मंडी हरदा जिले में हरदा, टिमरनी, खिरकिया, सिराली मंडी होशंगाबाद जिले में पिपरिया, इटारसी, बानापुरा, होशंगाबाद, सेमरीहरचंद, बनखेड़ी, बाबई इंदौर जिले में इंदौर, सावेर, महू, गौतमपुरा धार जिले में धार, बदनावर, धासनोद, राजगढ़, मनावर, कुक्षी, गधवानी मंडी देवास जिले में देवास, खातेगांव, सोनकच्छ, लोहादों, कन्नोद हाटपिपल्या, बागली मंडी और गुना जिले में गुना, कुम्भराज, आरोन, बीनागंज, मकसूदनगढ़ और राधोगढ़ मंडी को अधिसूचित किया गया है।

यह भी पढ़ें   बकरी पालन फार्म के लिए सरकार देगी 60 प्रतिशत तक का अनुदान

ग्रीष्मकालीन उड़द के लिये दमोह जिले में दमोह, पथरिया, जबेरा, हटा मंडी कटनी जिले में कटनी मंडी, डिंडोरी जिले में गोरखपुर, डिंडोरी, शहपुरा ‘निवास’ मंडी, सिवनी जिले में सिवनी और केवलारी मंडी को अधिसूचित किया गया है। ग्रीष्माकालीन उड़द और मूंग दोनो के लिये जबलपुर जिले में जबलपुर, सिहोरा, शहपुरा ‘भिटौनी’, पाटन मंडी बालाघाट जिले में वारासिवनी बालाघाट कटंगी लालबर्रा, परसवाड़ा, मोहगाँव, खेरलांजी, नरसिंहपुर जिले में गाडरवाड़ा, करेली, नरसिहपुर, गोटेगांव और तेंदूखेड़ा मंडी को अधिसूचित किया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप