28.6 C
Bhopal
शनिवार, मार्च 22, 2025
होमकिसान समाचारकिसान मौसम की मार ना हो परेशान, मिलेगा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा...

किसान मौसम की मार ना हो परेशान, मिलेगा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का लाभ

इस वर्ष फ़रवरी महीना जहाँ रिकॉर्ड तोड़ गरम रहा है तो वहीं कई स्थानों पर बारिश एवं ओला वृष्टि हुई है। जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि अब किसानों को मौसम के सख्त तेवर से बागवानी के किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ लें।

किसानों को मिलेगी 40 हजार रुपये प्रति एकड़ की राशि

हरियाणा के उद्यान विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपनी इच्छा से बीमा के लिए निर्धारित अंश दान की राशि देकर उक्त योजना के लिए नामांकन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत सब्जी और मसाले की फसल पर किसानों को 30 हजार रुपये प्रति एकड़ तथा फलों की खेती पर 40 हज़ार रुपये प्रति एकड़ का बीमा किया जाता है। इसमें किसानों को सब्जी व मसाले की खेती के लिए 750 रुपये तथा फल की खेती के लिए 1000 रुपये प्रति एकड़ की बीमा राशि देनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें:  सब्सिडी पर यह कृषि यंत्र लेने के लिए किसान अभी करें आवेदन

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना क्या है?

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उद्यानिकी फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को पारंपरिक फसलों की खेती को छोड़ अधिक आमदनी देने वाली बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे में प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुक़सान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की गई है। योजना के तहत मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल fasal.haryana.gov.in पर पंजीकृत सभी किसान इस योजना के लिए नामांकन हेतु पात्र है।

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान संबंधित जिला उद्यान अधिकारी अथवा विभाग के टोल-फ्री नंबर 1800-180-2021 पर कॉल कर सकते हैं।

Play Quiz
Install App
Join Whatsapp

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News