प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। ऐसे में बीते दिनों हुई अधिक बारिश एवं बाढ़ से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया है उन सभी को फसल नुकसान की सूचना 72 घंटे के भीतर “कृषि रक्षक पोर्टल” पर सूचना दर्ज करानी होगी। किसान भाई हेल्पलाइन नम्बर 14447 पर भी 72 घंटे के भीतर फसल नुकसान की सूचना दर्ज करा सकते हैं।
किसान यहाँ दें फसल खराब होने की सूचना
बीते दिनों मध्य प्रदेश के कई जिलों में अधिक बारिश और बाढ़ से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसको देखते हुए ग्वालियर जिले के उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास आर.एस. शाक्यवार ने बताया कि जिले में हुई अतिवृष्टि से खेतों में जल भराव होने से जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचा है, वे समस्त बीमित किसान भाई भारत सरकार के “कृषि रक्षक पोर्टल”, pmfby.gov.in पर अथवा हेल्पलाइन नंबर 14447 पर 72 घंटे के अंदर अपनी फसल के नुकसान की शिकायत अवश्य दर्ज कराएं।
फसल नुकसान की शिकायत दर्ज करने के लिए किसान भाइयों को बीमा से संबंधित जानकारी व दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। शिकायत दर्ज होने के बाद कृषक को रिफ्रेंस नम्बर प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से किसान भाई अपनी दर्ज की गई शिकायत का फॉलोअप भी ले सकते हैं।