back to top
गुरूवार, मार्च 28, 2024
होमकिसान समाचारकिसान जल्द करायें अपना e-KYC, नहीं तो नहीं मिलेंगे पीएम-किसान योजना के...

किसान जल्द करायें अपना e-KYC, नहीं तो नहीं मिलेंगे पीएम-किसान योजना के 6000 रुपये

पीएम किसान e-KYC

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक किसान परिवार को 6,000 रुपये प्रति वर्ष तीन किश्तों में दिए जाते हैं | योजना का लाभ देश के सभी पात्र किसानों को मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार ने अब सभी किसानों के लिए e-KYC को आवश्यक बना दिया गया है | सरकार ने योजना के अपात्र किसानों तथा आवेदकों को अलग करने के लिए e-KYC करवाने का फैसला लिया है | इसके तहत देश के किसान pmkisan.gov.in पर जाकर e-KYC करा सकते हैं | pmkisan की वेबसाईट से या नजदीकी CSC सेंटर से किसान आवेदन कर सकते हैं |

अब नये वित्त वर्ष से उन्हीं किसानों को पीएम-किसान योजना का लाभ उन्हें ही दिया जायेगा जिन किसानों ने अपना e-KYC कराया है, इसलिए सभी पात्र लाभार्थी किसान योजना का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द अपना e-KYC कराएँ |

किसान कब तक कराएँ अपना e-KYC

पीएम किसान योजना के अंतर्गत e-KYC कराने के लिए अंतिम तारीख निश्चित कर दी गई है | बिहार राज्य नोडल पदाधिकारी pm kisan सम्मान निधि योजना कृषि विभाग , पटना के द्वारा यह बताया गया है कि 31 मार्च 2022 तक e-KYC कराना जरुरी है |

यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर कोल्ड स्टोरेज, राईपनिंग चैम्बर एवं कोल्ड रूम की स्थापना हेतु आवेदन करें

e-KYC कैसे करायें ?

इस योजना अंतर्गत e-KYC authentication (प्रमाणीकरण) कार्य e-KYC OTP (मोबाइल पर एक पासवर्ड प्राप्त करके) तथा e-KYC Biometric mode (उँगलियों के निशान) द्वारा किया जा सकता है | योजना के लाभार्थी CSC केंद्र/वसुधा केंद्र पर जाकर e-KYC Biometric mode द्वारा करा सकते हैं |

इसके लिए क्या कोई शुल्क रखा गया है ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत e-KYC करने के लिए लाभार्थियों को निर्धारित राशि का भुगतान CSC केंद्र पर करना होगा | इस कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा प्रति किसान सत्यापन हेतु 15 रुपये की दर से निर्धारित किया गया है |

10 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप