होमकिसान समाचारकिसान जल्द करायें अपना e-KYC, नहीं तो नहीं मिलेंगे पीएम-किसान योजना के...

किसान जल्द करायें अपना e-KYC, नहीं तो नहीं मिलेंगे पीएम-किसान योजना के 6000 रुपये

पीएम किसान e-KYC

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक किसान परिवार को 6,000 रुपये प्रति वर्ष तीन किश्तों में दिए जाते हैं | योजना का लाभ देश के सभी पात्र किसानों को मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार ने अब सभी किसानों के लिए e-KYC को आवश्यक बना दिया गया है | सरकार ने योजना के अपात्र किसानों तथा आवेदकों को अलग करने के लिए e-KYC करवाने का फैसला लिया है | इसके तहत देश के किसान pmkisan.gov.in पर जाकर e-KYC करा सकते हैं | pmkisan की वेबसाईट से या नजदीकी CSC सेंटर से किसान आवेदन कर सकते हैं |

अब नये वित्त वर्ष से उन्हीं किसानों को पीएम-किसान योजना का लाभ उन्हें ही दिया जायेगा जिन किसानों ने अपना e-KYC कराया है, इसलिए सभी पात्र लाभार्थी किसान योजना का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द अपना e-KYC कराएँ |

किसान कब तक कराएँ अपना e-KYC

पीएम किसान योजना के अंतर्गत e-KYC कराने के लिए अंतिम तारीख निश्चित कर दी गई है | बिहार राज्य नोडल पदाधिकारी pm kisan सम्मान निधि योजना कृषि विभाग , पटना के द्वारा यह बताया गया है कि 31 मार्च 2022 तक e-KYC कराना जरुरी है |

यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर कोल्ड स्टोरेज, राईपनिंग चैम्बर एवं कोल्ड रूम की स्थापना हेतु आवेदन करें

e-KYC कैसे करायें ?

इस योजना अंतर्गत e-KYC authentication (प्रमाणीकरण) कार्य e-KYC OTP (मोबाइल पर एक पासवर्ड प्राप्त करके) तथा e-KYC Biometric mode (उँगलियों के निशान) द्वारा किया जा सकता है | योजना के लाभार्थी CSC केंद्र/वसुधा केंद्र पर जाकर e-KYC Biometric mode द्वारा करा सकते हैं |

इसके लिए क्या कोई शुल्क रखा गया है ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत e-KYC करने के लिए लाभार्थियों को निर्धारित राशि का भुगतान CSC केंद्र पर करना होगा | इस कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा प्रति किसान सत्यापन हेतु 15 रुपये की दर से निर्धारित किया गया है |

10 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Trending Now

किसान समाधान से यहाँ भी जुड़े

217,837फैंसलाइक करें
500फॉलोवरफॉलो करें
24फॉलोवरफॉलो करें
880फॉलोवरफॉलो करें
53,900सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
डाउनलोड एप