back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, फ़रवरी 15, 2025
होमकिसान समाचारकिसान ऐसे पता करें की उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना...

किसान ऐसे पता करें की उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कब और कितनी किस्तें मिली हैं

हाल ही में 5 अक्टूबर 2024 के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लगभग 9.4 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त जारी की है। योजना की शुरुआत से यानि 24 फरवरी 2019 से लेकर अब तक किसानों को 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। लेकिन अभी भी देश के लाखों किसान ऐसे हैं जिन्हें अभी तक योजना की सभी किस्तों का लाभ नहीं मिला है। इसमें किसानों को किस्त नहीं मिलने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे ई-केवाईसी का ना होना, लैंड सीडिंग ना होना, बैंक खाते से आधार लिंक ना होना आदि।

ऐसे में किसान जिन्हें किस्त मिल रही है या नहीं मिल पा रही है इसकी जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। किसान यह भी पता कर सकते हैं कि उन्हें कब-कब किस्तें मिली है और किस कारण से किस्त नहीं मिली है। किसान यह सभी जानकारी पीएम किसान एप पर या पीएम किसान योजना के पोर्टल पर देख सकते हैं।

किसान ऐसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेट्स ( Know Your Status In PMKisan Scheme)

वैसे तो जैसे ही सरकार द्वारा किसानों को किस्त जारी की जाती है उनके पंजीकृत मोबाइल पर मेसेज आ जाता है। लेकिन कई बार समय पर मेसेज प्राप्त ना होने या पुराने मेसेज डिलीट हो जाने के कारण उन्हें यह पता लगाने में मुश्किल होती है कि उन्हें कब कितनी किस्तें मिली है। ऐसे में किसान स्वयं ही चेक कर सकते हैं कि उन्हें कब-कब कितनी किस्तें मिली हैं। इसके लिए किसानों को नीचे दिये गए स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले किसान पीएम किसान योजना के पोर्टल pmkisan.gov.in पर या पीएम किसान एप पर जाएं।
  • इसके बाद किसान पोर्टल पर उपलब्ध Farmers Corner के अंर्तगत Know Your Status पर क्लिक करें।
  • यहाँ किसान को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) और कैप्चा भरना होगा। (किसान अपना रजिस्ट्रेशन नंबर आधार कार्ड या मोबाइल नंबर की मदद से जान सकते हैं इसके लिए किसान को ऊपर know your registration no. पर क्लिक करना होगा। इसके बाद किसान को OTP प्राप्त होगा जिसे भरकर किसान उसका रजिस्ट्रेशन नंबर जान सकते हैं।)
  • रजिस्ट्रेशन नंबर जान लेने के बाद किसान अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और कैप्चा भरकर Get OTP पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर पर OTP यानि की मेसेज में जो कोड आएगा उसे भरना होगा।
  • इसके बाद किसान को Get Detail पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर किसानों को सभी जानकारी दिखाई देगी। जिसमें उनको मिलने वाली सभी किस्तों की जानकारी के साथ ही आवेदन में जो भी कमी रह गई हो जैसे लैंड सीडिंग हुई है या नहीं, बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक है या नहीं एवं eKYC हुई है या नहीं सभी जानकारी भी देख सकते हैं। किसान यह भी जान सकते हैं उन्हें किस डेट पर किस्त मिली है।
यह भी पढ़ें:  अक्टूबर से शुरू होगा कृषि चौपाल कार्यक्रम, वैज्ञानिक किसानों को सीधे देंगे आधुनिक तकनीकों की जानकारी

किसानों को इन कारणों से नहीं मिलती पीएम किसान योजना की किस्त

  • केवल पात्र किसानों को ही योजना का लाभ मिले इसके लिए सरकार ने किसानों की ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। यदि किसान की ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है तो उन्हें किस्त नहीं मिलती है।
  • बैंक खाता आधार से लिंक ना होने की स्थिति में भी किस्त खाते में नहीं आती है।
  • किसानों को अपने बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन ऑन करवाना भी जरुरी है, डीबीटी ऑप्शन बंद होने पर भी किस्‍त ट्रांसफर नहीं की जाती है।
  • पीएम किसान सम्मान निधि के लिए जमीन का सत्‍यापन बेहद जरूरी है, जिस किसान की जमीन है, उसी को इस योजना का लाभ मिले इसके लिए यह प्रक्रिया बनाई गई है। किसानों को इसके लिये लैंड सीडिंग का काम करवाना होगा तब ही किसान को आने वाली किस्तें मिलेंगी।

इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए पोर्टल पर उपलब्ध AI चैटबॉट किसान ई-मित्र” के माध्यम से भी अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। इसके लिए किसान को पोर्टल पर सीधे हाथ पर नीचे की तरफ किसान ई-मित्र पर क्लिक करना होगा। इसके बाद किसान अपनी भाषा में सवाल पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  प्राकृतिक तरीके से एक एकड़ में केले की खेती से किसान ने कमाए लाखों रुपये

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News