28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमकिसान समाचारराजस्थानकिसानों को जल्द से जल्द दिया जाए कृषि और उद्यानिकी योजनाओं...

किसानों को जल्द से जल्द दिया जाए कृषि और उद्यानिकी योजनाओं का लाभ: प्रमुख शासन सचिव

देश में किसानों के हित में कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा हर साल अपने बजट में किसानों के लिए चलाई जा रही इन योजनाओं के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं। ऐसे में पात्र किसानों को समय पर इन योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को त्वरित लाभ उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये।

प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया गुरूवार को पंत कृषि भवन में विभागीय योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

सिंगल सुपर फास्फेट (SSP) खाद के उपयोग के लिए करें प्रेरित

प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि खरीफ की बुवाई का मौसम होने के कारण विभागीय अधिकारी फील्ड में रहकर बीज व उर्वरकों की उपलब्धता व गुणवत्ता का ध्यान रखें। विशेष तौर पर किसानों को डीएपी की जगह सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) को काम में लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना में बीमा क्लेम में किसानों को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए फसल कटाई प्रयोगों का पूर्ण ध्यान रखा जाये।

यह भी पढ़ें:  फसलों पर कीटनाशक और उर्वरकों के छिड़काव के लिए दिया जाएगा ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग, ऐसे करें आवेदन

किसानों को दिया जाए योजनाओं का लाभ

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि जिलों में कार्यरत अधिकारी बजट घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें शत-प्रतिशत क्रियान्वित करें। कृषि अधिकारी ज्यादा से ज्यादा कृषकों को योजनाओं की जानकारी दें जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक कृषक को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने फार्म पौण्ड, डिग्गी, पाईप लाईन, कृषि यन्त्र, तारबंदी, पॉली हाऊस, ग्रीन हाऊस, सोलर पम्प, ड्रिप, स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राज्यभर में चलाये जा रहे विशेष गुण नियंत्रण अभियान, बीज मिनिकिट वितरण और बीज व उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में विस्तार से चर्चा की।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News