back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, फ़रवरी 8, 2025
होमकिसान समाचारकिसान घर बैठे अनुदान पर चना, मसूर, सरसों और मटर के...

किसान घर बैठे अनुदान पर चना, मसूर, सरसों और मटर के बीज लेने के लिए अभी आवेदन करें

खेती में बीज का महत्व अत्यधिक है, फसलों की पैदावार बीज की गुणवत्ता पर ही निर्भर करती है। जिसको देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही है। इस कड़ी में बिहार कृषि विभाग द्वारा किसानों को रबी सीजन में गेहूं, सरसों, मसूर, चना और मटर की खेती के लिए अनुदान पर बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसानों को यह बीज अनुदान पर लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सरकार द्वारा किसानों को बीजों की होम डिलीवरी करने की व्यवस्था भी की गई है।

दरअसल कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा रबी मौसम 2024-25 की विभिन्न योजनाओं में रबी फसलों के बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके लिए बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। किसानों को मसूर, राई/ सरसों के बीज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत एवं चना और मटर के बीज राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत अनुदान पर दिए जाएँगे। किसान योजना का लाभ लेने के लिए 15 नवम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किसानों को बीज पर कितना अनुदान (Subsidy) मिलेगा?

मसूर बीज पर अनुदान- कृषि विभाग द्वारा मसूर बीज की क़ीमत 133 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई है। जिस पर किसानों को 106 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से अनुदान दिया जाएगा यानी किसानों को मसूर के एक किलो बीज के लिए मात्र 27 रुपये देने होंगे। एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए ही यह अनुदान मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  बीज डीलर और बीज डिस्ट्रीब्यूटर बनने का सुनहरा अवसर, यहां करें आवेदन

राई और सरसों बीज पर अनुदान – वहीं राई और सरसों के बीज की कीमत 123 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई है। जिस पर किसानों 96 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से अनुदान दिया जाएगा यानी किसानों 27 रुपये प्रति किलो पर राई और सरसों के बीज मिलेंगे। एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए ही यह अनुदान मिलेगा।

चना बीज पर अनुदान – चना बीज की क़ीमत कृषि विभाग द्वारा 120 रुपये प्रति किलो तय की गई है। जिस पर लाभार्थी किसानों को 78.72 रुपये प्रति किलो की दर से अनुदान दिया जाएगा यानि किसानों को मात्र 41.28 प्रति किलो के भाव से बीज मिलेंगे। एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए ही यह अनुदान मिलेगा।

मटर बीज पर अनुदान – मटर बीज की क़ीमत कृषि विभाग द्वारा 116.50 रुपये प्रति किलो तय की गई है। जिस पर लाभार्थी किसानों को 91.60 रुपये प्रति किलो की दर से अनुदान दिया जाएगा यानी किसानों को मात्र 24.9 प्रति किलो के भाव पर मटर के बीज मिलेंगे। एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए ही यह अनुदान मिलेगा।

अनुदान पर चना, सरसों, मसूर और मटर के बीज लेने के लिए आवेदन कहाँ करें?

इच्छुक किसान जो चना, सरसों, मसूर और मटर बीज अनुदान पर लेना चाहते हैं उन किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान यह आवेदन बिहार राज्य निगम लिमिटेड की वेबसाइट brbn.bihar.gov.in पर कर सकते हैं। इसके लिए किसान का कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक हैं। किसान अपनी सुविधा के अनुसार एंड्रॉयड मोबाइल/ कंप्यूटर कॉमन सर्विस सेंटर/ वसुधा केंद्र/ साइबर कैफ़े के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसान 15 नवम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  गौ विज्ञान पर होगी परीक्षा, जीतने वाले को मिलेगा पुरस्कार

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की जाँच कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। आवेदन स्वीकृति के पश्चात् किसान को एक OTP प्राप्त होगा। किसान प्रखंड के निर्दिष्ट बीज विक्रेता को अपना OTP बताकर बीज प्राप्त कर सकते हैं। अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि का भुगतान किसानों को करना होगा।

बीजों की होगी होम डिलीवरी

सरकार द्वारा किसानों को घर पर बीज पहुँचाने की व्यवस्था भी की गई है। ऑनलाइन आवेदन के दौरान किसानों को होम डिलीवरी का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों द्वारा होम डिलीवरी का विकल्प चयन करने पर उन्हें बीज उनके घर पर ही पहुँचाएं जाएँगे। किसान को होम डिलीवरी में बीज आपूर्ति होने पर गेहूं के लिये 2 रुपये प्रति किलोग्राम एवं अन्य फसलों के लिए 5 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से अलग से भुगतान करना होगा। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान अपने निकटतम कृषि समन्वयक या प्रखंड कृषि पदाधिकारी या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

अनुदान पर चना, सरसों, मटर और मसूर के बीज लेने के लिए आवेदन हेतु क्लिक करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News