सब्सिडी पर यह सभी कृषि यंत्र लेने के लिए किसान अभी आवेदन करें

krishi yantra anudan aavedan

कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन

कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

देश में किसानों को कम दरों पर आवशयकता अनुसार कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के उद्देश से कई योजनायें चलाई जा रहीं है | इन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिए जाते हैं | सभी राज्य अपने प्रदेश के किसानों के लिए समय–समय पर कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगते हैं तथा उस आवेदन पर चयनित किसानों को कृषि यंत्र अनुदान पर दिए जाते हैं |

बिहार सरकार द्वारा अभी खरीफ फसलों की कटाई को देखते हुए इस वित्तीय वर्ष में किसानों को कृषि यंत्र देने के लिए आवेदन मांगे गए हैं | इन कृषि यंत्रों में फसल अवशेष प्रबन्धन, कटाई हेतु उपयोगी कृषि यंत्र एवं कटाई के बाद फसल प्रबंधन सम्बंधित कृषि यंत्र हैं | इच्छुक किसान इन सभी कृषि यंत्रों हेतु आवेदन कर सकते हैं |

किसान यह सभी कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन करें

वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु खरीफ फसलों की कटाई को देखते हुए सरकार द्वारा अभी फसल कटाई, फसल अवशेष प्रबंधन हेतु उपयोगी कृषि यंत्रों एवं कटाई के बाद फसलों को प्रसंस्कृत सम्बंधित कृषि यंत्रों हेतु आवेदन मांगे गए हैं | किसान अभी बूम स्प्रेयर, ब्रश कटर, कल्टीवेटर, हैप्पी सीडर, HDPE सिंचाई पाइप, HDPE लेमिनेटेड वोवन लेफ्लैट ट्यूब, मिनी दाल मिल, मिनी आयल मिल, मिनी रबर राइस मिल, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, धान पैडी थ्रेशर, पॉवर डस्टर, पॉवर स्प्रयेर, पंप सेट 10 hp तक, रीपर कम बाइंडर, रीपर, राइस मिल, रोटरी मल्चर, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर, स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, स्ट्रॉ रीपर, स्ट्रॉ बेलर विथआउट रैक, सुपर सीडर कृषि यत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें   सिंचाई एवं खाद प्रबंधन की इस नई तकनीक पर सरकार किसानों को देगी 75 प्रतिशत की सब्सिडी

अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान आवेदन कब करें ?

राज्य में किसानों को ऊपर दिये गए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने के लिए सरकार द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गए हैं | इच्छुक किसान 01 अक्टूबर 2020 से 10 अक्टूबर 2020 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी

बिहार सरकार द्वारा किसानों को वर्ग के अनुसार अलग–अलग कृषि यंत्र पर अलग – अलग सब्सिडी दी जाती है | सूक्षम सिंचाई पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी है साथ ही बिहार में बने कृषि यंत्रों की खरीदी पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है | फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों पर सामान्य श्रेणी के किसानों को 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है तो अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए 80 प्रतिशत का सब्सिडी का प्रावधान है | 35 HP से ऊपर हाई कैपेसिटी मल्टीक्राप थ्रेसर एवं ट्रैक्टर चालित 35 HP एवं 35 HP से ऊपर सीड – ड्रील मशीन पर सामान्य श्रेणी के कृषकों को 50 प्रतिशत तथा अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / जनजाति श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा | इसी प्रकार अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान की जाती है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने की घोषणा, किसानों को इस दिन दी जाएगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

कृषि यंत्र अनुदान लेने के लिए आवेदन हेतु अवशयक दस्तावेज

आवेदन दर्ज करने के पूर्व आवेदन पत्र में भरे जाने वाले सभी अनिवार्य सुचना तथा निम्नलिखित फोटो / दस्तावेज आवेदनकर्ता के पास उपलब्ध होने चाहिए |

  • श्रेणी प्रमाणपत्र (category certificate)
  • भू स्वमित्व प्रमाण पत्र ( Certificate )
  • वर्तमान मालगुजारी रसीद (Current Malgujari Receipt)

सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए यहाँ आवेदन करें

बिहार में कृषि यंत्र अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया है इसके लिए किसान को पहले बिहार सरकार के कृषि विभाग के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण DBT पर पंजीकरण होना अनिवार्य है | पंजीकरण के बाद किसानों को जो पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी उसकी मदद से किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | कृषि यान्त्रिक योजना के लिए कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2014–15 में यंत्रीकरण आफ मास साफ्टवेयर विकसित किया गया है | जिसके माध्यम से राज्य के किसान अपनी सुविधानुसार कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कृषि विभाग के वेबसाईट http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर कर सकते हैं |

किसान कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

36 टिप्पणी

  1. सर जी मे ग्राम सेमलीखेड़ा जिला शाजापुर म .प्र से हु मुझे ये जानकारी चाहऐ खेतों में जानवर के करण फसललो में नुकशान हो रहा हमे तार वेनसिग होती हमे सब्सिडी चाहिऐ !

    • सर अभी मध्यप्रदेश में तार फेंसिंग के लिए योजना नहीं है| किसान मिलकर पाने यहाँ के जन प्रतिनिधि या जिले के उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क कर अपनी बात कहें |

    • जी सर मिलती है | किस राज्य से हैं आप ? अपने जिले या ब्लाक के कृषि विभाग से सम्पर्क कर आवेदन करें | सभी वर्ग के किसानों को अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें