किसान खुद ही पीएम किसान योजना के लिए आवेदन एवं सुधार करें साथ ही ताजा स्थिति देखें

pmkisan yojna aavedan kaise kare. pm-kisan status

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन

पीएम-किसान योजना को लागु हुये लगभग 8 माह हो गया है लेकिन अभी भी बहुत से किसानों को योजना के तहत एक भी किश्त नहीं मिली है | क़िस्त न मिलने का कारण या तो आवेदन का जमा न होना है या आवेदन में गलती होना है जैसे बैंक एकाउंट नंबर, IFSC कोड,  आधार नंबर या किसी और गलती के कारण फार्म रिजेक्ट कर दिया गया है | कुछ राज्यों से किसानों के आवेदन नहीं भेजे गए हैं एवं कुछ राज्यों ने तो किसानों से आवेदन करवाए ही नहीं हैं जिससे यह सभी किसान अभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हैं | ऐसे किसान अब स्वयं आवेदन कर सकते हैं या आवेदन में हुई गलतियाँ सुधार सकते हैं | नीचे दिए गए विडियो में देखें किस तरह किसान भाई पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करें एवं आवेदन में हुई गलती का सुधार करें |

https://youtu.be/18Jpw1ZvlA4
PM-Kisan | प्रधानमंत्री किसान योजना में किसान स्वयं आवेदन कैसे करें | किसान आवेदन कैसे सुधारें |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर किसान क्या-क्या कर सकते हैं?

यह भी पढ़ें:  कृषि अधिकारियों ने किसानों को दी फसलों को सफेद लट से बचाने की तकनीकी सलाह

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें