back to top
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होमकिसान समाचारइन 11 जिलों के किसानों को दिया जायेगा रबी मौसम में हुई...

इन 11 जिलों के किसानों को दिया जायेगा रबी मौसम में हुई ओलावृष्टि से फसल नुकसान का मुआवजा

रबी मौसम में हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से फसल नुकसान का मुआवजा

रबी सीजन वर्ष 2020–21 में देश कई राज्यों में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था | ओलावृष्टि से प्रभावित राज्यों में राजस्थान भी शामिल था | राजस्थान में हुए इस फसल नुकसान की भरपाई करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सर्वे करवाया गया था | जिसके अनुसार नुकसान का आंकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जाना है | मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान देने के लिए अधिसूचना को मंजूरी दे दी है |

किसानों को दिया जायेगा अनुदान राशि

राज्य में रबी सीजन 2020–21 में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों  की सर्वे  रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गई है | जिसके तहत राज्य के 11 जिलों के 85 गाँव में फसलों का नुकसान हुआ था | इन गांवों में ओलावृष्टि से 33 प्रतिशत फसल नुकसान हुआ था | गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर 11 जिलों के 85 गावों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है | जिसको देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रभावित गावों को अधिसूचित कर किसानों को कृषि आदान–अनुदान देने के लिए जारी की जाने वाली अधिसूचना के प्रारूप का अनुमोदन कर दिया है |

यह भी पढ़ें   धान की खेती करने वाले किसान जुलाई महीने में करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

इन 11 जिलों के गाँव में हुआ था ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

रबी फसल वर्ष 2020–21 में ओलावृष्टि से फसलों में खराबे की गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे | जिला कलेक्टर से प्राप्त नियमित एवं विशेष गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर झुंझुन जिले के 28, हनुमानगढ़ के 19, भरतपुर के 9, कोटा के 8, सवईमाधोपुर के 6, टोंक एवं बीकानेर के 4 – 4, चुरू, चित्तौडगढ़ एवं बाड़मेर के 2–2 तथा अलवर जिले के एक गाँव को अभावग्रस्त घोषित किया गया है |

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप